India vs South africa 1st Test Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच आज (26 दिसंबर) सेंचुरियन के मैदान में पहला टेस्ट है. रोहित शर्मा आज पहली बार 'बॉक्सिंग डे' पर हो रहे टेस्ट मैच की कप्तानी संभालेंगे. लेकिन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द प्लेइंग 11 चुनने को लेकर रहेगा. मैच का प्रसारण दोपहर डेढ़ बजे से होगा.
चूंकि रोहित शर्मा 19 नवंबर 2023 को हुए वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आज खेलने उतर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने बतौर कप्तान सबसे बड़ी चुनौती फाइनल 11 खिलाड़ियों को लेकर रहेगी. मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा? आर अश्विन या शार्दुल ठाकुर... इनमें से किसके खिलाया जाए. 2012 के बाद से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बिना यह भारत का पहला विदेशी टेस्ट होगा, लेकिन चयन का सिरदर्द रोहित शर्मा के सामने निश्चित तौर पर घूम रहा होगा.
इस टेस्ट से मोहम्मद शमी नदारद हैं. ऐसे में पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलनता तो तय ही माना जा रहा है. इनका तीसरा पार्टनर कौन होगा, यह देखना होगा.
केएल राहुल होंगे विकेटकीपर
वनडे में टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में भी विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे. ईशान किशन टीम में नहीं हैं, उनके बैकअप के तौर पर केएस भरत टीम में हैं. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि कीपिंग केएल राहुल ही करेंगे. इसके अलावा वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.
वह वनडे में नंबर 4 और नंबर 5 पर सफल रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी के लिए आसान जगह नहीं है. राहुल का यहां दस पारियों में एवरेज 25.60 है. इनमें से नौ पारियों में उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की है. वहीं राहुल के पास सेंचुरियन में शतक बनाने की सुखद यादें भी होंगी जब भारत दो साल पहले यहां खेला था. राहुल के लिए बड़ी चुनौती स्टंप के पीछे होगी, वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में नियमित रूप से कीपिंग कर रहे हैं, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केवल एक बार 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर महज एक बार कीपिंग की है.
क्या प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू करेंगे?
इस मैच में बारिश की आशंका के चलते भारत आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को चुन सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के बीच भी प्लेइंग 11 में जगह बनाने को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है. लेकिन टीम इंडिया प्रसिद्ध की ओर झुक सकती हैं. क्योंकि वो हिट-द-डेक बॉलर हैं, जो टीम इंडिया 2021-22 में चूक गई थी.
कगिसो रबाडा (एड़ी में चोट) और लुंगी एनगिडी (टखने में मोच) अपनी-अपनी चोटों से उबर गए हैं और उन्हें अफ्रीका की फाइनल 11 में जगह मिलेगी. भारत ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तब कीगन पीटरसन प्लेयर ऑफ द सीरीज थे, लेकिन तब से उनके खेल में गिरावट आई है. वह टीम में फाइनल 11 में जगह पाने के लिए अनकैप्ड डेविड बेडिंगम से कंपटीशन का सामना कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम/कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज
हरभजन ने कहा अश्विन को मिले जगह
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के बजाय नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन को चुनना चाहिए. भज्जी ने कहा, 'मेरे अनुसार रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल आएंगे और चौथा स्थान विराट कोहली का होगा. पांचवां और छठा स्थान क्रमशः श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का है."
भज्जी ने आगे कहा, 'सातवें नंबर के लिए रवींद्र जडेजा लेकिन सबसे बड़ा सवाल 8वें नंबर पर आता है, जहां अश्विन और शार्दुल उपलब्ध हैं. मुझे लगता है कि अश्विन को 8वें नंबर पर खेलना चाहिए क्योंकि आपके पास 9वें नंबर के लिए जसप्रीत बुमराह, 10वें नंबर के लिए सिराज और 11वें नंबर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा हैं.'
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ' मुझे लगता है कि यहां परिस्थितियां गर्म होंगी, पिच सख्त होगी, उछाल होगा और आपके पास तीन तेज गेंदबाज हैं इसलिए मुझे लगता है कि भारत को दो स्पिनरों के साथ जाना चाहिए. मुझे लगता है कि आप अपनी ताकत के आधार पर खेलना चाहिए. अश्विन को खेलना चाहिए लेकिन मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा है.'
aajtak.in