GT vs CSK Highlights, IPL 2025: फिसड्डी चेन्नई सुपर किंग्स के आगे टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स ने टेके घुटने... घर पर मिली करारी हार

Gujarat Titans (GT) vs Chennai Super Kings (CSK) Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर हुई. गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, वहीं सीएसके का पत्ता कट चुका था.

Advertisement
Anshul Kamboj and Shubman Gill (Photo-BCCI) Anshul Kamboj and Shubman Gill (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-67 में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ. 25 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 83 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 18.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement

10वें स्थान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स

मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का ये आखिरी मुकाबला रहा, यानी उसने जीत के साथ विदाई ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच खेलकर 4 में जीत हासिल की. चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में 10वें एवं आखिरी नंबर पर रही. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की 14 मैचों में ये 5वीं हार रही. गुजरात टाइटन्स 18 अंकों के साथ अब भी टेबल में टॉप पर है. गुजरात अब टॉप-2 में रहती है या नहीं, ये आने वाले लीग मुकाबले तय करेंगे.

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही कप्तान शुभमन गिल (13), जोस बटलर (5) और शेरफेन रदरफोर्ड (0) के विकेट गंवा दिए. शुभमन और रदरफोर्ड को अंशुल कम्बोज ने चलता किया. वहीं बटलर का विकेट खलील अहमद ने झटका. 30 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की पार्टनरशिप करके गुजरात टाइटन्स को संभालने का प्रयास किया. हालांकि रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर गुजरात की हालत पस्त कर दी.

Advertisement

साई सुदर्शन ने 6 चौके की मदद से 28 बॉल पर सर्वाधिक 41 रन बनाए. सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात टाइटन्स की पारी संभल नहीं पाई और वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्पिनर नूर अहमद और तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए.

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (147/10, 8.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन कैच शिवम दुबे, बोल्ड रवींद्र जडेजा 41
शुभमन गिल कैच उर्विल पटेल, बोल्ड अंशुल कम्बोज 13
जोस बटलर कैच अंशुल कम्बोज, बोल्ड खलील अहमद 5
शेरफेन रदरफोर्ड कैच आयुष म्हात्रे, बोल्ड अंशुल कम्बोज 0
शाहरुख खान कैच मथीशा पथिराना, बोल्ड रवींद्र जडेजा 19
राहुल तेवतिया कैच शिवम दुबे, बोल्ड नूर अहमद 14
राशिद खान कैच उर्विल पटेल, बोल्ड नूर अहमद 12
गेराल्ड कोएट्जी बोल्ड मथीशा पथिराना 5
अरशद खान बोल्ड नूर अहमद 20
आर. साई किशोर कैच एमएस धोनी, बोल्ड अंशुल कम्बोज 3
मोहम्मद सिराज नाबाद 3*

विकेट पतन: 24-1 (शुभमन गिल, 2.3 ओवर), 29-2 (जोस बटलर, 3.4 ओवर), 30-3 (शेरफेन रदरफोर्ड, 4.3 ओवर), 85-4 (शाहरुख खान, 10.1 ओवर), 86-5 (साई सुदर्शन, 10.4 ओवर), 105-6 (राशिद खान, 12.5 ओवर), 110-7 (गेराल्ड कोएट्जी, 13.4 ओवर), 126-8 (राहुल तेवतिया, 15.3 ओवर). 142-9, (अरशद खान, 17.3 ओवर), 147-10 (आर. साई किशोर, 18.3 ओवर)

Advertisement

डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉन्वे ने जड़े अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे. चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही. 17 साल के आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप हुई. म्हात्रे ने तीन छक्के और इतने ही चौके की मदद से 17 बॉल पर 34 रन बनाए. म्हात्रे को प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट कराया. म्हात्रे के आउट होने के बाद कॉन्वे और उर्विल पटेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई. आर. साई किशोर ने उर्विल पटेल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. उर्विल ने 4 चौके और दो सिक्स की मदद से 19 बॉल पर 37 रनों का योगदान दिया.

शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर शाहरुख खान का शिकार बने. शिवम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का विकेट खो दिया, जो 52 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए. कॉन्वे ने 35 गेंदों की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. यहां से रवींद्र जडेजा (21*) और डेवाल्ड ब्रेविस ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप करके सीएसके को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. ब्रेविस ने 5 छक्के और चार चौके की मदद से 23 गेंदों पर 57 रन बनाए.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोरकार्ड: (230/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
आयुष म्हात्रे कैच मोहम्मद सिराज, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 34
डेवोन कॉन्वे बोल्ड राशिद खान 52
उर्विल पटेल कैच शुभमन गिल, बोल्ड आर. साई किशोर 37
शिवम दुबे कैच गेराल्ड कोएट्जी, बोल्ड शाहरुख खान 17
डेवाल्ड ब्रेविस कैच जोस बटलर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 57
रवींद्र जडेजा नाबाद 21*

विकेट पतन: 44-1 (आयुष म्हात्रे, 3.4 ओवर), 107-2 (उर्विल पटेल, 9.2 ओवर), 144-3 (शिवम दुबे, 12.3 ओवर), 156-4 (डेवोन कॉन्वे, 13.3 ओवर), 230-5 (डेवाल्ड ब्रेविस, 19.6 ओवर)

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अबतक गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने चार और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 4 मैचों में जीत हासिल की. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जहां स्कोर 1-1 से बराबरी पर छूटा था.

Advertisement

गुजरात vs चेन्नई H2H
कुल IPL मैच: 8
गुजरात ने जीते: 4
चेन्नई ने जीते: 4

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, रचिन रवींद्र, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement