IND vs WI Highlights: दिल्ली टेस्ट में पांचवें दिन होगा फैसला, भारतीय टीम जीत से 58 रन दूर, केएल राहुल-साई सुदर्शन की अच्छी बैटिंग

India vs West Indies, 2nd Test Day 4: दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इनिंग्स के आधार पर बड़ी लीड ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. फिर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने शतक जड़े.

Advertisement
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के करीब पहुंच चुकी है. (Photo: Getty Images) भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के करीब पहुंच चुकी है. (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

India vs West Indies, 2nd Test Day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेड‍ियम में हो रहा है. इस मुकाबले में चौथे दिन (13 अक्टूबर) का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. भारत अब जीत से केवल 58 रन दूर है. साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट दिया है.

Advertisement

वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 390 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की लीड मिली और उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी. यानी शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावल 8 रनों के निजी स्कोर पर जोमेल वॉरिकन का शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है.

Advertisement

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (63/1, 18 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच एंडरसन फिलिप, बोल्ड जोमेल वॉरिकन 8
केएल राहुल नाबाद 25*
साई सुदर्शन नाबाद 30*

विकेट पतन: 9-1 (यशस्वी जायसवाल, 1.3 ओवर)

ऐसी रही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग्स में तेजनारायण चंद्रपॉल (10 रन) और एलिक अथानाज (7 रन) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. 35 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप करके विंडीज की वापसी कराई. कैम्पबेल अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाने में कामयाब रहे. वहीं शाई होप भी अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में अच्छी लय में दिखे.

मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में भी जॉन कैम्पबेल और शाई होप का जलवा देखने को मिला. कैम्पबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. कैम्पबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रवींद्र जडेजा ने कैम्पबेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कैम्पबेल और होप के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई.

जॉन कैम्पबेल के आउट होने के बाद शाई होप संग कप्तान रोस्टन चेज ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान होप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे. होप के करियर का ये तीसरा शतक रहा. होप 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने में कामयाब रहे. होप को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया. होप ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

Advertisement

शाई होप के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी. कुलदीप यादव ने टेविन इमलाच (12 रन), रोस्टन चेज (40 रन) और खैरी पियरे (0 रन) को चलता किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने जोमेल वॉरिकन (3 रन) और एंडरसन फिलिप (2 रन) को पवेलियन भेजा. 311 रनों पर 9वां विकेट गिरने के बाद जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने भारतीय टीम को खासा परेशान किया. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. ग्रीव्स ने नाबाद 50 और सील्स ने 32 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (390/10, 118.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जॉन कैम्पबेल LBW रवींद्र जडेजा 115
तेजनारायण चंद्रपॉल कैच शुभमन गिल, बोल्ड मोहम्मद सिराज 10
एलिक अथानाज बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 7
शाई होप बोल्ड मोहम्मद सिराज 103
रोस्टन चेज कैच देवदत्त पडिक्कल (सब), बोल्ड कुलदीप यादव 40
टेविन इमलाच LBW कुलदीप यादव 12
जस्टिन ग्रीव्स नाबाद 50*
खैरी पियरे कैच नीतीश कुमार रेड्डी, बोल्ड कुलदीप यादव 00
जोमेल वॉरिकन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 3
एंडरसन फिलिप कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 2
जेडन सील्स कैच वॉशिंगटन सुंदर, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 32

विकेट पतन: 17-1 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 8.3 ओवर), 35-2 (एलिक अथानाज, 14.3 ओवर), 212-3 (जॉन कैम्पबेल, 63.3 ओवर), 271-4 (शाई होप, 83.5 ओवर), 293-5 (टेविन इमलाच, 89.3 ओवर), 298-6 (रोस्टन चेज, 91.3 ओवर), 298-7 (खैरी पियरे, 91.5 ओवर), 307-8 (जोमेल वॉरिकन, 94.2 ओवर), 311-9 (एंडरसन फिलिप, 96.5 ओवर), 390-10 (जेडेन सील्स, 118.5 ओवर)

Advertisement

वेस्टइंडीज की पहली पारी: कुलदीप यादव ने जड़ा 'पंजा'
पहली पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एलिक अथानाज (41 रन), शाई होप (36 रन) और सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (34 रन) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए. भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं. तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता हाथ लगी.

वेस्टइंडीज की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (248/10, 81.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जॉन कैम्पबेल कैच साई सुदर्शन, बोल्ड रवींद्र जडेजा 10
तेजनारायण चंद्रपॉल कैच केएल राहुल, बोल्ड रवींद्र जडेजा 34
एलिक अथानाज कैच रवींद्र जडेजा, बोल्ड कुलदीप यादव 41
शाई होप बोल्ड कुलदीप यादव 36
रोस्टन चेज कॉट एंड बोल्ड रवींद्र जडेजा 0
टेविन इमलाच LBW कुलदीप यादव 21
जस्टिन ग्रीव्स LBW कुलदीप यादव 18
खैरी पियरे बोल्ड जसप्रीत बुमराह 23
जोमेल वॉरिकन बोल्ड मोहम्मद सिराज 1
एंडरसन फिलिप नाबाद 24*
जेडन सील्स LBW कुलदीप यादव 13

विकेट पतन: 21-1 (जॉन कैम्पबेल, 7.2 ओवर), 87-2 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 27.3 ओवर), 106-3 (एलिक अथानाज, 32.1 ओवर), 107-4 (रोस्टन चेज, 33.3 ओवर), 156-5 (शाई होप, 49.3 ओवर), 163-6 (टेविन इमलाच, 51.6 ओवर), 174-7 (जस्टिन ग्रीव्स, 55.2 ओवर), 175-8 (जोमेल वॉरिकन, 56.3 ओवर), 221-9 (खैरी पियरे, 72.5 ओवर), 248-10 (जेडन सील्स , 81.5 ओवर).

Advertisement

भारत की पहली पारी: यशस्वी-शुभमन के शतकीय प्रहार
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए शानदार साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पहली पारी में ढेर सारे रन जोडे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से शानदार 175 रन बनाए. शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों पर नाबाद 129 रन ठोके, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे. साई सुदर्शन ने भी 87 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम के स्कोर को मजबूत किया. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वॉरिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (518/5 d, 134.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
केएल राहुल  स्टम्प टेविन इमलाच, बोल्ड जोमेल वॉरिकन 36
यशस्वी जायसवाल रन आउट (चंद्रपॉल/इमलाच) 175
साई सुदर्शन LBW जोमेल वॉरिकन 87
शुभमन गिल नाबाद 129*
नीतीश कुमार रेड्डी कैच जेडन सील्स, बोल्ड जोमेल वॉरिकन 43
ध्रुव जुरेल बोल्ड रोस्टन चेज 44

विकेट पतन: 58-1 (केएल राहुल, 17.3 ओवर), 251-2 (साई सुदर्शन, 68.3 ओवर), 325-3 (यशस्वी जायसवाल, 91.2 ओवर), 416-4 (नीतीश कुमार रेड्डी, 108.3 ओवर),  518-5 (ध्रुव जुरेल, 134.2 ओवर).

भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: जॉन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, जोमेल वॉरिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement