'शतक नहीं, जीत जरूरी...', भारत-पाक‍िस्तान के फाइनल पर अभ‍िषेक शर्मा के पिता का ये बयान छू लेगा दिल

भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप का फाइनल रव‍िवार (28 स‍ितंबर) को दुबई में है. इस मैच को लेकर भारतीय टीम को इस बात की उम्मीदें काफी हद तक अभ‍िषेक शर्मा पर न‍िर्भर रहेंगी. अभ‍िषेक के प्रदर्शन को लेकर उनके पिता राजकुमार शर्मा ने ऐसी बात कही, जो फैन्स का द‍िल जीत लेगी.

Advertisement
अभ‍िषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा उनके कोच भी रह चुके हैं (Photo: instagram/@ abhisheksharma_4) अभ‍िषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा उनके कोच भी रह चुके हैं (Photo: instagram/@ abhisheksharma_4)

अमित शर्मा

  • अमृतसर ,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप का फाइनल रव‍िवार (28 स‍ितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेड‍ियम में है. दोनों ही देशों के बीच 41 साल के एश‍िया कप इत‍िहास में पहली बार फाइनल में भ‍िड़ंत हो रही है.

भारत 8 बार चैम्प‍ियन रह चुका है, वहीं 2 बार पाकिस्तानी टीम चैम्प‍ियन बन चुकी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की सबसे ज्यादा नजर अभ‍िषेक शर्मा पर रहेगी, क्योंकि अगर वो चले तो फ‍िर मैच एकतरफा कर देंगे. 
यह भी पढ़ें: पाक‍िस्तान नहीं सुधरेगा! PCB ने अब अर्शदीप सिंह की ICC से श‍िकायत की, एश‍िया कप फाइनल से पहले नया ड्रामा

Advertisement

वहीं इस मैच को लेकर अभ‍िषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा का एक द‍िलचस्प बयान आया है. उन्होंने कहा देश के लोगो की दुआएं अभिषेक शर्मा और भारतीय टीम के साथ हैं. अभिषेक ने देश के लिए खेला, इसीलिए वो शतक के पीछे नही भागता है. 
यह भी पढ़ें: ना चलेंगे पटाखे और ना... भारत-पाक‍िस्तान एश‍िया कप फाइनल पर दुबई में सख्ती, बनाए गए ये न‍ियम, ये चीजें बैन

अभिषेक के पिता यहीं नहीं रुके और उनका कहना है कि अभी तक अभिषेक ने अपना शतक पूरा नही किया लेकिन वह देश के लिए खेल रहा है और जीत जरूरी है.

उनका कहना हैं, कि भारतीय टीम संतुलित है और 41 साल बाद भारत पाक के बीच फाइनल हो रहा है और आज अभिषेक के लिए और भारतीय टीम के लिए देश के लोग दुआएं कर रहे है और आज दुआएं कुबूल होंगी. 

Advertisement

ऐसा रहा है अभ‍िषेक का एश‍िया कप में प्रदर्शन 
अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी एशिया कप-2025 की सुर्खियों में छाई हुई है. 25 साल का यह सलामी बल्लेबाज 204.63 के स्टाइक रेट से रन बटोरते हुए एशिया कप के फाइल तक जा पहुंचा है. 6 पारियों में 51.50 के एवरेज से 309 रनों के साथ अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 19 छक्के निकल चुके हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement