IND vs ENG 5th Test: टीम इंड‍िया को बड़ा झटका... ओवल टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर? ये ख‍िलाड़ी होगा र‍िप्लेसमेंट

Jasprit Bumrah out From Oval Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिल सकता है. BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है ताकि उनकी पीठ की चोट दोबारा न बढ़े और उनका करियर लंबा चले.

Advertisement
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्जदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. (फोटो: PTI) लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्जदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

IND vs ENG 5th Test: टीम इंड‍िया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे, जो गुरुवार (31 जुलाई) से ओवल में शुरू हो रहा है. 

'क्रिकइंफो' की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. इसमें कहा गया है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और लंबे समय के करियर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 

Advertisement

वैसे यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि पहले से ही तय था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे. बुमराह ने पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स ) में खेला था, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन (बर्म‍िंघम) में नहीं खेले थे (जो भारत ने जीत लिया था), फिर उन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए अगले दो टेस्ट मैच खेले. 

बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन की सुबह से गेंदबाजी नहीं की है, और अंतिम दो टेस्ट मैचों के बीच तीन दिन का ब्रेक है, इसलिए भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने पहले से तय प्लान‍िंग में बदलाव नहीं करने पर विचार किया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: गौतम गंभीर ओवल के क्यूरेटर से भिड़े, पांचवें टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर हुई तनातनी, VIDEO

Advertisement
शुभमन ग‍िल, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप 


स‍ितांशु कोटक ने बुमराह के खेलने पर क्या कहा? 
दूसरी ओर स‍ितांशु कोटक ने 30 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के खेलने पर जवाब द‍िया. कोटक ने कहा- जसप्रीत बुमराह के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई. बुमराह अब फिट हैं. उनके वर्कलोड के अनुसार, उन्होंने पिछले मैच में एक पारी में गेंदबाजी की है, इसलिए, जाहिर है कि हेड कोच, हमारे फिजियो और कप्तान चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे. 
ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह का कैसा रहा प्रदर्शन? 
चौथे टेस्ट में धीमी और सपाट पिच के साथ-साथ ज्यादा ओवर फेंकने की थकान का असर बुमराह की रफ्तार पर पड़ा. उन्होंने 33 ओवर में 2 विकेट लिए, जो किसी एक पारी में उनका सबसे ज्यादा ओवर फेंकना था. इस दौरान पहली बार उनके खिलाफ 100 से ज्यादा रन बने. 
बुमराह की स्पीड भारत-इंग्लैंड सीरीज में कैसी रही? 
सीरीज के दौरान बुमराह की तेज गेंदों (140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा) की संख्या भी लगातार घटती गई. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 42.7% गेंदें इतनी तेज थीं, लॉर्ड्स में यह घटकर 22.3% हुईं और ओल्ड ट्रैफर्ड में सिर्फ 0.5% ही रही. 
बुमराह का भारत-इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन? 
बुमराह इस सीरीज में 14 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन दो दिन बाद टीम इंडिया ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. 
बुमराह की जगह कौन खेलेगा ओवल टेस्ट? 
जसप्रीत बुमराह की जगह पांचवें टेस्ट में आकाश दीप खेल सकते हैं. मंगलवार को टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में इसका इशारा मिला. आकाश दीप चौथा टेस्ट ग्रोइन की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, नेट्स में अच्छी लय में नजर आए और हरी पिच पर गेंद को अच्छी स्विंग करवा रहे थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में होगा सीरीज का आखिरी मैच, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

Advertisement

आकाश ने एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट (जो मेलबर्न के बाद उनका पहला टेस्ट था) में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए थे, जिसमें इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट भी शामिल थे, जो उनका कर‍ियर बेस्ट प्रदर्शन रहा. 

हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह उतना अच्छा नहीं कर पाए. खासकर पवेलियन एंड से ढलान पर गेंदबाजी करते हुए उन्हें लाइन-लेंथ की परेशानी हुई और पूरे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट मिला. लेकिन ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जिससे आकाश को वापसी का अच्छा मौका मिल सकता है.

वहीं, टीम के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को बॉलिंग अटैक में सही संतुलन बनाना होगा. क्योंकि इस सीरीज में तीन अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. प्रसिद्ध ने दूसरा टेस्ट जीतने के बाद से कोई मैच नहीं खेला, जबकि ठाकुर और कम्बोज को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में अपनी पहले स्पेल के बाद ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.
बुमराह की जगह कौन संभालेगा ओवल में कमान 
बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज एक बार फिर तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. वह सीरीज के सभी टेस्ट खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. सिराज ने इस सीरीज में अब तक तेज गेंदबाजों में चौथी सबसे ज्यादा 139 ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन उनकी तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है.

Advertisement

हालांकि टीम इंडिया को उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंता जरूर होगी, लेकिन उनके पास सिराज को खिलाने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं हैं. इसके बावजूद टीम को तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर फैसला लेना होगा.
क्या ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका, कुलदीप का क्या होगा? 
ऋषभ पंत ओवल टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, इसलिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभालेंगे और वो म‍िड‍िल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. पर इंग्लैंड में उनके खेलने का अनुभव नहीं है, ऐसे में टीम इंड‍िया को शार्दुल ठाकुर को टीम में बनाए रख सकता है, ताकि बल्लेबाजी में गहराई बनी रहे. इसका मतलब ये हो सकता है कि कुलदीप यादव को फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी.

पिच और मौसम को देखते हुए टीम इंडिया को लग सकता है कि कुलदीप की जरूरत नहीं है. टेस्ट से दो दिन पहले पिच पर काफी घास नजर आ रही थी और बादलों की भूमिका भी अहम रह सकती है. ऐसे में भारत रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी के साथ ही जा सकता है.
तेज गेंदबाजों का कैसा रहा ओवल में प्रदर्शन 
इस सीजन ओवल में हुए डोमेस्टिक मैचों में तेज गेंदबाज़ों ने ज्यादातर विकेट चटकाए हैं. कुल 150 में से 131 विकेट फास्ट बॉलर्स ने लिए. सरे ने यहां पांच मैचों में दो जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. पिछले मैच में डेविड सिबली के ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत सरे ने 820/9 का स्कोर बनाया था, लेकिन वह मैच कूकाबुरा गेंद से खेला गया था, जो इंग्लैंड में नई पहल के तहत इस्तेमाल की जा रही है ताकि गेंदबाज़ों की स्किल्स को बेहतर किया जा सके.

Advertisement


 


 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement