IND vs ENG: ओवल में होगा सीरीज का आखिरी मैच, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो उसे सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने का मौका होगा.

Advertisement
ओवल के मैदान पर खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच. ओवल के मैदान पर खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो उसे सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने का मौका होगा. वहीं, इंग्लैंड जीतता है या ये मैच भी ड्रॉ होता है तो इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा.भारत ने यहां 1936 में पहला मैच खेला था.

Advertisement

द ओवल में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच खेले: 15
जीते: 2
हारे: 6
ड्रॉ: 7
सबसे ज्यादा स्कोर: 664 रन बनाम इंग्लैंड (2007)
सबसे कम स्कोर: 94 रन बनाम इंग्लैंड (2014)
सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन: सुनील गावस्कर – 221 रन (1979)
सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन: बीएस चंद्रशेखर – 6 विकेट 38 रन पर (1971)

इस मैदान पर भारत के कुछ यादगार टेस्ट:

* 1936: भारत ने पहली बार टेस्ट खेला, लेकिन 9 विकेट से हार मिली.
* 1971: 35 साल बाद पहली जीत मिली, अजीत वाडेकर की कप्तानी में
* 2021: विराट कोहली की कप्तानी में 157 रन से शानदार जीत
* 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार

द ओवल में भारत का वनडे रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 17
जीते: 7
हारे: 9
बिना नतीजे (NR): 1
सबसे ज्यादा स्कोर: 352/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)
सबसे कम स्कोर: 158 बनाम पाकिस्तान (2017)
सबसे बड़ी जीत का पीछा: 317 रन बनाम इंग्लैंड (2007)
बेस्ट बल्लेबाजी: शिखर धवन – 125 रन बनाम श्रीलंका (2017)
बेस्ट गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह – 6 विकेट 19 रन पर बनाम इंग्लैंड (2022)

Advertisement

केनिंग्टन ओवल की बात करें तो इस स्टेडियम की स्थापना 1845 में हुई थी. इस दर्शक क्षमता 23,500 है. इसका नाम 'ओवल' इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी शुरुआती आकृति अंडाकार थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement