List of Captains for India in Tests: सीके नायडू से लेकर शुभमन गिल तक... 589 टेस्ट, 37 कप्तान, देखें भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट

List of Captains for India in Tests: इंग्लैंड दौरे के ल‍िए भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान आज हो गया है. रोहित शर्मा की जगह भारतीय सेलेक्टर्स ने नए कप्तान के नाम पर मुहर लगाई. शुभमन गिल के रूप में भारत को 37वें नंबर का कप्तान मिला. भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे. देखें भारत के सभी टेस्ट कप्तानों की पूरी ल‍िस्ट....

Advertisement
Shubman Gill- C.K.Nayudu (Getty) Shubman Gill- C.K.Nayudu (Getty)

Krishan Kumar

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Indian Test match captains list: भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में पहला टेस्ट मैच मैच खला था. तब से लेकर अब तक कुल 36 खिलाड़ियों ने भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई की. अब 37वें कप्तान के तौर शुभमन गिल को यह ज‍िम्मेदारी दी गई है.

इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के ल‍िए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से शन‍िवार (24 मई) को हुआ.  भारतीय टीम के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू रहे. भारत के सभी कप्तानों ने ना केवल देश को गौरवान्वित किया, बल्कि भारतीय क्रिकेट को नए मुकाम तक पहुंचाया.  

Advertisement

सीके नायडू से शुरुआत करने वाला यह सिलसिला शुभमन गिल तक पहुंचा है. कुछ कप्तान महान रणनीतिकार रहे, कुछ प्रेरणास्रोत, और कुछ ऐसे जिनकी कप्तानी में टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब इंग्लैंड के ख‍िलाफ 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में शुभमन ग‍िल 37वें कप्तान के तौर पर भारतीय टीम की ज‍िम्मेदारी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान, ऋषभ को भी बड़ी जिम्मेदारी... इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्‍ट मैच 25 से 28 जून के बीच 1932 में लंदन के लॉर्ड्स में खेला था. सीके नायडू की कप्तानी में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 158 रन से हराया था. इस मुकाबले की पहली पारी में इंग्‍लैंड ने 259 रन बनाए थे और दूसरी पारी 275/8 पर घोषित कर दी थी. वहीं भारतीय टीम पहली पारी में तब 189 और दूसरी पारी में 187 रनों पर आउट हो गई थी. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली रहे हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, वहीं 40 में जीत दर्ज की. 

Advertisement

ग‍िल से पहले भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. आइए आपको बताते है भारत के सभी टेस्ट कप्तानों के बारे में, उनके र‍िकॉर्ड के बारे में....

 
क्रम नाम कार्यकाल मैच जीत हार ड्रॉ टाई
1 सीके नायडू 1932-1934 4 0 3 1 0
2 महाराज ऑफ विजयनगरम 1936 3 0 2 1 0
3 इफ्तिखार अली खान पटौदी 1946 3 0 1 2 0
4 लाला अमरनाथ 1947-1952 15 2 6 7 0
5 विजय हजारे 1951-1953 14 1 5 8 0
6 वीनू मांकड़ 1955-1959 6 0 1 5 0
7 गुलाम अहमद 1955-1959 3 0 2 1 0
8 पॉली उमरीगर 1955-1958 8 2 2 4 0
9 हेमू अधिकारी 1959 1 0 0 1 0
10 दत्ता गायकवाड़ 1959 4 0 4 0 0
11 पंकज रॉय 1959 1 0 1 0 0
12 गुलाबराय रामचंद 1959-1960 5 1 2 2 0
13 नारी कॉन्ट्रैक्टर 1960-1962 12 2 2 8 0
14 मंसूर अली खान पटौदी 1962-1975 40 9 19 12 0
15 चंदू बोर्डे 1967 1 0 1 0 0
16 अजीत वाडेकर 1971-1974 16 4 4 8 0
17 एस वेंकटराघवन 1974-1979 5 0 2 3 0
18 सुनील गावस्कर 1976-1985 47 9 8 30 0
19 बिशन सिंह बेदी 1976-1978 22 6 11 5 0
20 गुंडप्पा विश्वनाथ 1980 2 0 1 1 0
21 कपिल देव 1983-1987 34 4 7 22 1
22 दिलीप वेंगसरकर 1987-1989 10 2 5 3 0
23 रवि शास्त्री 1988 1 1 0 0 0
24 कृष्णमाचारी श्रीकांत 1989 4 0 0 4 0
25 मोहम्मद अजहरुद्दीन 1990-1999 47 14 14 19 0
26 सचिन तेंदुलकर 1996-2000 25 4 9 12 0
27 सौरव गांगुली 2000-2005 49 21 13 15 0
28 राहुल द्रविड़ 2003-2007 25 8 6 11 0
29 वीरेंद्र सहवाग 2005-2012 4 2 1 1 0
30 अनिल कुंबले 2007-2008 14 3 5 6 0
31 महेंद्र सिंह धोनी 2008-2014 60 27 18 15 0
32 विराट कोहली 2014-2022 68 40 17 11 0
33 अजिंक्य रहाणे 2017-2021 6 4 0 2 0
34 केएल राहुल 2022 3 2 1 0 0
35 रोहित शर्मा 2022-2024 24 12 9 3 0
36 जसप्रीत बुमराह 2022-2025 3 1 2 0 0
37 शुभमन ग‍िल  2025-          

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

इंग्लैंड में कप्तानी करने वाले हाल‍िया कप्तान 
विराट कोहली (2018-2021) ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. उनकी कप्तानी में वहां भारत को 3 टेस्ट में जीत मिली, जबकि 5 मैच गंवाने पड़े. एक टेस्ट ड्रॉ रहा. जसप्रीत बुमराह (2022) को इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला, जिसे भारत ने गंवा दिया. रोहित ने कभी भी भारतीय टीम के ल‍िए टेस्ट मैचों में टीम इंड‍िया की कप्तानी नहीं की थी. हालांकि रोहित ने WTC फाइनल 2023 के दौरान ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ ओवल  में कप्तानी की थी, जोकि तब दोनों ही देशों के ल‍िए न्यूट्रल वेन्यू था. 

इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 
इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है.  इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे.  महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

Advertisement

20 जून से शुरू हो रही है सीरीज 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है. 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement