IND vs PAK Final Highlights: भारत का ‘ऑपरेशन एशिया कप’ सक्सेसफुल, पाकिस्तान ने फिर चाटी धूल, 9वीं बार बने चैम्पियन

Asia Cup 2025, India vs Pakistan: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया का चैम्पियन बना है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में ये मुकाबला जीत लिया. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और कुलदीप ने 4 विकेट झटके.

Advertisement
पाकिस्तान को रगड़कर 9वीं बार एशिया का चैम्पियन बना भारत (Photo: Getty Images) पाकिस्तान को रगड़कर 9वीं बार एशिया का चैम्पियन बना भारत (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

Asia Cup 2025, India vs Pakistan Updates: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई. बुमराह-अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले. कुलदीप ने 4 विकेट झटके. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों के दम पर ये मुकाबला जीत लिया.

Advertisement

इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार था जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. एशिया कप में भारत का अजेय सफर रहा. लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल जीता है. 

ऐसे रही भारत की पारी

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. उसने दूसरे ही ओवर में इनफॉर्म बैटर अभिषेक शर्मा (5 रन) का विकेट गंवा दिया. अभिषेक को फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया. कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही और वो 1 रनों के निजी स्कोर पर शाहीन आफरीदी का शिकार बने. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे. गिल के बल्ले से 12 रन निकले. इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 13वें ओवर में अबरार ने संजू सैमसन को आउट कर दिया. सैमसन के बल्ले से 24 रन आए. इसके बाद दुबे और तिलक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. एक समय पर भारत को जीत के लिए 2 ओवर में 17 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से आया.

Advertisement

भारत का विकेट पतनः 7-1 (अभिषेक शर्मा, 1.1), 10-2 (सूर्यकुमार यादव, 2.3), 20-3 (शुभमन गिल, 3.6), 77-4 (संजू सैमसन, 12.2), 137-5 (शिवम दुबे, 18.6)

ऐसे चल रही पाकिस्तान की बैटिंग

पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने की. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया. पहला ओवर शिवम दुबे ने किया और केवल 4 रन खर्च किए. पावरप्ले में पाकिस्तान ने 45 रन बनाए. हालांकि, पाक ने कोई विकेट नहीं गंवाया. फरहान ने केवल 35 गेंद में ही फिफ्टी जड़ी. लेकिन 10वें ओवर में वरुण ने फरहान का विकेट चटका दिया. फरहान ने 38 गेंद में 57 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब का विकेट झटका. अयूब के बल्ले से 14 रन आए. इसके बाद 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस का विकेट झटक लिया. हारिस खाता नहीं खोल सके. 15वें ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका लगा जब वरुण ने फखर को आउट किया. फखर के बल्ले से 46 रन आए. इसके बाद 16वें ओवर में अक्षर पटले ने हुसैन तलत का विकेट झटक लिया.

इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. अगले ओवर में कुलदीप ने कप्तान सलमान आगा का विकेट झटक लिया. इसी ओवर में कुलदीप  ने शाहीन को भी निपटा दिया. शाहीन खाता भी नहीं खोल सके. इसी ओवर में कुलदीप ने फहीम का भी विकेट लिया. यानी कुलदीप ने इस ओवर में तीन विकेट लिए. इसके बाद बुमराह का कहर दिखा और पाकिस्तान की पारी 146 पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. वरुण-बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले.

Advertisement

पाकिस्तान का विकेट पतनः 84-1 (साहिबजादा फरहान, 9.4 ओवर), 113-2 (सैम अयूब, 12.5 ओवर), 114-3 (मोहम्मद हारिस, 13.3 ओवर), 126-4 (फखर जमां, 14.4 ओवर), 131-5 (हुसैन तलत, 15.3 ओवर), 133-6 (सलमान आगा, 16.1 ओवर), 134-7 (शाहीन आफरीदी, 16.4 ओवर), 134-8 (फहीम अशरफ, 16.6 ओवर), 141-9 (हारिस रऊफ, 17.5 ओवर), 146-10 (मोहम्मद नवाज, 19.1 ओवर).

यह भी पढ़ें: भारत के सख्त तेवर, सूर्या ही नहीं रव‍ि शास्त्री ने भी क‍िया PAK कप्तान सलमान आगा को इग्नोर... टॉस के बाद नहीं की बात

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement