ENG vs IND 3rd Test Lord's Test 2025: भारत की पेस तिकड़ी या अंग्रेजों की पेस बैटरी, क्या दोनों टीमों के 6 तेज गेंदबाज तय करेंगे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लॉर्ड्स टेस्ट का रिजल्ट...? भारत के जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज या इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर? कौन ज्यादा दमदार है, कौन 'क्रिकेट के मक्का' लॉर्ड्स में घातक साबित होगा.
ये सवाल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 जुलाई) से तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले तमाम लोगों के जेहन में घूम रहा है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मैच का रिजल्ट तेज गेंदबाज ही तय करेंगे.
जसप्रीत बुमराह vs जोफ्रा आर्चर की भिड़ंत इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अहम होने वाली है. आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर जता चुके हैं कि उनमें कितना दम है. मोहम्मद सिराज ने भी एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट झटके थे. ऐसे में भारत की पेस बैटरी बुमराह, आकाश दीप और सिराज के रूप में तय है.
प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर बैठना लगभग तय है, पर एक संभावना यह भी है कि लॉर्ड्स में पेसर को मदद मिलती है, चूंकि एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने कसी गेंदबाजी की थी, ऐसे में उनको मौका मिल सकता है. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में औसत प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी बाहर बैठ सकते हैं. प्रसिद्ध ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 13-1-72-0 के आंकड़े से गेंदबाजी की थी तो दूसरी पारी में उन्होंने 14-2-39-1 कसी गेंदबाजी की.
लेकिन एक और संभावना दिख रही है कुलदीप को लेकर, उनको भी टीम इंडिया में शामिल जा सकता है. कुलदीप यादव इंग्लैंड टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया के साथ गए हैं. अश्विन के संन्यास के बाद माना जा रहा था कि कुलदीप को टीम में रखा जाएगा. लेकिन उनको मौका नहीं मिला, हैरानी की बात यह है कि उनका टेस्ट डेब्यू 2017 में हुआ, लेकिन वो तब से अब तक भारतीय टीम की ओर से 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं, जहां उनके नाम 56 विकेट हैं. कुलदीप की खासियत यह है कि वह कहीं भी और किसी भी पिच पर विकेट लेने का माद्दा रखते हैं.
जोफ्रा ने 2019 में लॉर्ड्स में काटा था गदर...
2019 की एशेज सीरीज में इसी मैदान पर अपने डेब्यू में जोफ्रा आर्चर ने स्टीव स्मिथ को बेहद खतरनाक स्पेल में घायल कर दिया था. लेकिन इस बार तस्वीर थोड़ी अलग है, वो अब अब 30 साल के हो चुके हैं और उनका इंजर्ड होने का इतिहास रहा है. उनका साथ देने के लिए इंग्लैंड की टीम में किस वोक्स, ब्राइडन कार्स रहेंगे. वहीं जोश टंग को इस टेस्ट के लिए मौका नहीं दिया गया है. जो इस सीरीज में 11 विकेट लेकर सबसे आगे थे.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी/कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े...
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2025 में गेंदबाजों का प्रदर्शन
aajtak.in