CEAT Cricket Rating (CCR) अवॉर्ड्स का 27वां सीजन मंगलवार (7 अक्टूबर) को मुंबई में हुआ, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स लीडर्स को सम्मानित किया गया. इस मौके पर भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे.
38 वर्षीय रोहित को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने के लिए विशेष अवॉर्ड भी मिला. ध्यान रहे इस जीत के साथ रोहित के नेतृत्व में भारत ने लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीती थी. इससे पहले जून 2024 में बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया था. रोहित को यह अवॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर ने भेंट किया.
रोहित शर्मा को भारत के ODI कप्तान पद से हटाए जाने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. गिल की पहली जिम्मेदारी 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जहां वो ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जो उनके चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली सीरीज है.
देखें किसे मिला CEAT Cricket Awards
संजू सैमसन ने एशिया कप स्टार्स अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ते हुए Men’s T20I Batter Of The Year का खिताब जीता, जबकि वरुण चक्रवर्ती को Men’s T20I Bowler Of The Year चुना गया. महिलाओं में भारत ने सभी अवॉर्ड्स पर कब्जा किया, जिसमें स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा प्रमुख रही, हालांकि वे समारोह में मौजूद नहीं थीं क्योंकि भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 अभियान में बिजी है.
aajtak.in