ईरान में आने वाली है नई मुसीबत... 7 लाख साल से सो रहा ज्वालामुखी फटने को तैयार

ईरान के तफ्तान ज्वालामुखी में 7 लाख साल बाद हलचल देखने को मिली है. सैटेलाइट डेटा से पता चला है कि शिखर पर जमीन 9 सेमी ऊपर उठी है. यानी नीचे गैस जमा हो रही है. स्थानीय लोगों को सल्फर की बदबू आ रही है. अभी फटने का तत्काल खतरा नहीं, लेकिन वैज्ञानिकों ने निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है.

Advertisement
ये है ईरान का ज्वालामुखी तफ्तान कुछ समय में फट सकता है, वैज्ञानिकों ने ऐसी आशंका जताई है. (Photo: Getty) ये है ईरान का ज्वालामुखी तफ्तान कुछ समय में फट सकता है, वैज्ञानिकों ने ऐसी आशंका जताई है. (Photo: Getty)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

ईरान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित माउंट तफ्तान ज्वालामुखी, जो पिछले लगभग 7 लाख सालसे शांत पड़ा था, अब उसके जागने के संकेत दिख रहे हैं. वैज्ञानिकों के एक नए अध्ययन के अनुसार इस ज्वालामुखी के शिखर पर जमीन ऊपर उठ रही है, जो दबाव बढ़ने का संकेत है. यह खोज यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के सेंटिनल-1 सैटेलाइट से मिले डेटा पर आधारित है.

Advertisement

क्या हुआ है?

जुलाई 2023 से मई 2024 के बीच तफ्तान के शिखर के पास जमीन करीब 9 सेंटीमीटर (3.5 इंच) ऊपर उठ गई. यह उठाव धीरे-धीरे हुआ. अब तक नीचे नहीं आया है. वैज्ञानिकों ने इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक अपर्चर रडार (InSAR) तकनीक का इस्तेमाल किया, जो जमीन की छोटी-छोटी हलचल को भी पकड़ लेती है.

यह भी पढ़ें: 29 जिले, 5 करोड़ लोग, 20 अभयारण्यों की लाइफलाइन... अरावली न होती तो क्या होता?

एक नई 'कॉमन-मोड फिल्टरिंग' विधि से वायुमंडलीय शोर को हटाकर डेटा को और साफ किया गया, जिससे यह उठाव स्पष्ट दिख रहा है. यह दबाव का स्रोत शिखर से सिर्फ 490 से 630 मीटर गहराई पर है – यानी बहुत उथली गहराई पर.

कारण क्या है?

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह उठाव ज्वालामुखी गैसों या गर्म पानी (हाइड्रोथर्मल सिस्टम) के जमा होने से हो रहा है, जो शिखर को गुब्बारे की तरह फुला रहा है. गहराई में मैग्मा का हल्का मूवमेंट भी हो सकता है.

Advertisement

  • स्थानीय संकेत: 2023 से इलाके के लोग सल्फर की तेज बदबू और गैस निकलने की शिकायत कर रहे हैं. अध्ययन के दौरान रोजाना करीब 20 टन सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलने का अनुमान है.
  • अन्य कारण खारिज: बारिश या भूकंप को वजह नहीं माना गया, क्योंकि उस दौरान कोई बड़ा भूकंप नहीं आया और बारिश भी कम थी. 

पहले तफ्तान को 'विलुप्त'माना जाता था, लेकिन अब इसे 'सुप्त' (dormant) कहा जा रहा है.

ज्वालामुखी की जानकारी

तफ्तान ईरान का एक स्ट्रेटोवॉल्केनो है, जो पाकिस्तान की सीमा के पास सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है. इसकी ऊंचाई करीब 3,940 मीटर (13,000 फीट) है. यह मकरान सबडक्शन जोन में है, जहां अरेबियन प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे जा रही है. शिखर पर फ्यूमरोल (गैस निकलने वाले छेद) हमेशा सक्रिय रहते हैं, जो गर्मी का संकेत देते हैं.

यह भी पढ़ें: अरावली: आज के भारत से भी पुराना इतिहास, अब वजूद पर संकट

खतरा कितना है?

मुख्य वैज्ञानिक पाब्लो गोंजालेज ने कहा कि यह घबराहट पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि जागरूकता के लिए है. ईरानी अधिकारियों को संसाधन लगाकर निगरानी शुरू करनी चाहिए. इलाके में कोई ग्राउंड-बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम (जैसे GPS या सीस्मोग्राफ) नहीं है, इसलिए सैटेलाइट ही मुख्य स्रोत है.

अगर दबाव बढ़ता रहा तो गैस रिसाव, छोटे विस्फोट या जहरीली गैसें निकल सकती हैं, जो आसपास के गांवों के लिए खतरा बन सकती हैं. वैज्ञानिक मकरान वॉल्केनिक आर्क के पूरे इलाके में निगरानी नेटवर्क बनाने की सलाह दे रहे हैं. इससे खतरे की मैपिंग, गैस मॉनिटरिंग और आपात योजना बनाई जा सकेगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement