पश्चिम बंगाल में पीछे छूटा राष्ट्रवाद, ममता ने मोदी पर लगाया ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति का इल्जाम

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद ममता बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने मोदी पर पश्चिम बंगाल की महिलाओं के अपमान का इल्जाम लगाते हुए लाइव डिबेट और आज ही चुनाव करा डालने की चुनौती दे डाली है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मृगांक शेखर

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति शुरू हो गई है. राष्ट्रवाद लगता है, बहुत जल्दी पीछे छूटने वाला है. नजदीक तो बिहार विधानसभा का चुनाव है, लेकिन चुनावी माहौल पश्चिम बंगाल में बनने लगा है. राजस्थान और गुजरात के बाद बिहार पहुंचने से पहले पश्चिम बंगाल में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली खत्म हुई - ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर धावा बोल दिया. 
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक होली खेलने का आरोप लगाया है - और लाइव डिबेट से लेकर आज ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव करा लेने की चुनौती दे डाली है. पश्चिम बंगाल में अभी से एक साल बाद 2026 में विधानसभा के होने वाले हैं.

Advertisement

बंगाल में मोदी और ममता आमने सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की सभा में ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए तो घेरा ही, पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के साथ ही विकास में पिछड़ जाने का भी इल्जाम लगाया. सीधे सीधे तो नहीं, लेकिन अपनी स्टाइल में मोदी लोगों को यही समझा रहे थे कि जब तक डबल इंजन की सरकार पश्चिम बंगाल में नहीं आती, वहां कुछ भी नहीं होने वाला. प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा भी बंगाल के लोगों को न मिलने का आरोप लगाया, और शिक्षक घोटाले का भी जिक्र किया. 

वैसे तो मोदी का पूरा भाषण ही ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रामक था, लेकिन उनको सबसे ज्यादा बुरा लगा पश्चिम बंगाल में ऑपरेशन सिंदूर के जिक्र का - जिसे लेकर ममता बनर्जी ने इल्जाम लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. 

Advertisement

बीजेपी की सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता की… उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा था… आपके भीतर जो आक्रोश था, आपका जो गुस्सा था, उसको मैं भली-भांति समझता था… आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया… हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया.

प्रधानमंत्री मोदी का कहना था, हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया, जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना तक नहीं की थी… आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है... जब से वो अस्तित्व में आये हैं, तब से सिर्फ आतंक को पाला है.

देखा जाये तो मोदी ने करीब करीब वही बातें बोली हैं, जो पश्चिम बंगाल से पहले राजस्थान और गुजरात की रैलियों में कहा है, और मुमकिन है बिहार की रैली में भी वही बातें होंगी - लेकिन ममता बनर्जी को ज्यादा बुरा इसलिए लगा है क्योंकि ये सब पश्चिम बंगाल में भी हुआ है. 

अब तो राजनीति चालू हो गई

ममता बनर्जी कह रही है, प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है… हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं… अगर आप 'ऑपरेशन बंगाल' करना चाहते हैं, तो कल ही चुनाव की तारीख घोषित कीजिये... हम तैयार हैं… बंगाल तैयार है.

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी पूछ रही हैं, पहलगाम हमले के दोषी कहां हैं? क्या उन्हें पकड़ा गया? नहीं... लेकिन, आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं. 

ममता बनर्जी कहती हैं, आज जब हमारी पार्टी के सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का बचाव कर रहे हैं, तो पीएम हमारे राज्य को बदनाम करने के लिए बंगाल आते हैं. 

ममता बनर्जी ने संदेशखाली और मुर्शिदाबाद सभी घटनाओं के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार बताया है, और साजिश का आरोप लगाया है. 

टीएमसी नेता का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए गलत वक्त चुना है. 

और, प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज करते हुए कहा है, ‘अगर हिम्मत है तो आओ मेरे साथ लाइव टीवी डिबेट में बैठो… चाहो तो टेलीप्रॉम्प्टर भी साथ लाना.’ 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement