हिमंत बिस्वा सरमा अब राहुल गांधी जैसे ही गौरव गोगोई पर हमलावर क्‍यों हो गए?

असम में अगले साल विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अभी से कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के खिलाफ हमला बोल दिया है - और तेवर बिल्कुल वैसा ही है जैसा राहुल गांधी के खिलाफ हुआ करता है.

Advertisement
असम चुनाव में तो काफी वक्त है, लेकिन गौरव गोगोई अभी से हिमंत बिस्वा सरमा के निशाने पर आ गये हैं. असम चुनाव में तो काफी वक्त है, लेकिन गौरव गोगोई अभी से हिमंत बिस्वा सरमा के निशाने पर आ गये हैं.

मृगांक शेखर

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई के खिलाफ भी बिल्कुल वैसे ही हमला बोला है, जैसे वो राहुल गांधी के खिलाफ पेश आते हैं. राहुल गांधी के खिलाफ तो हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस छोड़ने के ठीक बाद ही शुरू हो गये थे, लेकिन गौरव गोगोई के खिलाफ उनका अभियान लोकसभा चुनाव से शुरू हुआ था, जो अब फिर से जोर पकड़ने लगा है. असम के ही जोरहाट से सांसद गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर हैं. 

Advertisement

गौरव गोगोई असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई के बेटे हैं, जिनकी चुनावी जीत में कभी हिमंत बिस्वा सरमा की बहुत बड़ी भूमिका हुआ करती थी, और हिमंत बिस्वा सरमा खुद को उनका उत्तराधिकारी मानकर चल रहे थे, लेकिन जब सीनियर गोगोई बेटे के मोह में पड़ गये तो हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस की ही हार की स्क्रिप्ट लिख डाली - और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के पांच साल बाद असम के मुख्यमंत्री बन गये. 

कांग्रेस से बीजेपी में जाकर हिमंत बिस्वा सरमा मुख्यमंत्री ही नहीं बने हैं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में वो बीजेपी के सबसे बड़े जनरल के रूप में मोर्चा संभालते हैं - और अब उनका अगला टार्गेट 2026 का असम विधानसभा चुनाव है. 

राहुल के बाद गोगोई निशाने पर

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, पाकिस्तान में राहुल गांधी की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है, वहां कहीं से भी वो चुनाव लड़कर जीत जाएंगे. और, अब वो वही पाकिस्तान कनेक्शन गौरव गोगोई के साथ जोड़कर पेशकर रहे हैं. 

Advertisement

जैसे गुजरात चुनाव के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर वायरल सद्दाम हुसैन की तस्वीर को लेकर राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी, एक तस्वीर शेयर करते हुए गौरव गोगोई को निशाना बनाया है.

पिछले साल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल साइट X पर लिखा था, ‘संयोग की बात है कि जैसे ही मैंने कहा कि राहुल गांधी सद्दाम हुसैन जैसे दिखते हैं, उन्होंने अपनी दाढ़ी काट ली… और दाढ़ी काटने के बाद, जब मैंने कहा कि वो अमूल बेबी जैसे दिख रहे हैं, तो हल्की दाढ़ी रख ली.

गौरव गोगोई को कठघरे में खड़ा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लिखते हैं, 2015 में भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पहली बार बने सांसद और उनके स्टार्टअप, पॉलिसी फॉर यूथ को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था… ये सांसद उस समय विदेशी मामलों की संसदीय समिति तक के सदस्य नहीं थे, जिससे उनके पाकिस्तानी उच्चायोग जाने की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं… गोगोई ऐसे समय पाकिस्तान उच्चायोग गए जब भारत ने अपने अंदरूनी मामलों में उच्चायोग के दखल और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से उसके संपर्क करने को लेकर आधिकारिक विरोध जताया था.

Advertisement

हिमंत बिस्वा सरमा और बीजेपी अब गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न की विदेशी नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगा रहे हैं. 

बीजेपी ने राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने को लेकर सवाल उठाया था, और अब गौरव गोगोई की पत्नी को मोहरा बनाया जा रहा है. हिमंत बिस्वा सरमा सोशल मीडिया के जरिये गौरव गोगोई से जवाब मांग रहे हैं. 

हिमंत बिस्वा सरमा के पाकिस्तान कनेक्शन जोड़ने के आरोपों पर गौरव गोगोई का रिएक्शन भी उसी अंदाज में आता है, अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट है, तो मैं भारत की रॉ का एजेंट हूं… मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर कोई ऐसा परिवार मुझ पर आरोप लगाए जिस पर खुद ही कई गंभीर आरोप लगे हैं.

गौरव गोगोई का कहना है, मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा किये गये तमाम भूमि घोटालों की जानकारी दिल्ली में बीजेपी नेताओं को दी गई है... अपनी कुर्सी खोने के डर से वो मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने का अभियान चलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का आरोप  है, कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ है, तो सवाल ये है कि क्या गौरव गोगोई और एलिजाबेथ भारत को कमजोर करने की राहुल गांधी की योजना को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान और आईएसआई के साथ काम कर रहे हैं?

Advertisement

बीजेपी के आरोपों पर गौरव गोगोई का कहना है, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है… और वो बेबुनियाद आरोपों का सहारा ले रही है… पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इसी तरह की मुहिम चलाई गई थी. 

असम चुनाव की आहट होने लगी है

देखा जाये तो हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस के साथ हिसाब किताब बराबर कर चुके हैं, लेकिन न तो वो गौरव गोगोई से दुश्मनी भुला पा रहे हैं, न राहुल गांधी का व्यवहार. कांग्रेस छोड़ने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया था कि पार्टी नेताओं से ज्यादा राहुल गांधी अपने पालतू पिडी में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. 

जब गौरव गोगोई जोरहाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे तब भी हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखी थी, लेकिन वो 1.44 से ज्यादा वोटों से जीतने में कामयाब रहे. वैसे भी ये इलाका उनके पिता तरुण गोगोई का गढ़ माना जाता रहा है. 

गौरव गोगोई का विरोध हिमंत बिस्वा सरमा के लिए राजनीतिक से कहीं ज्यादा पर्सनल भी है, क्योंकि तरुण गोगोई और राहुल गांधी दोनो ने ही हिमंत बिस्वा सरमा को गौरव गोगोई को आगे बढ़ाने के लिए ही कांग्रेस में दरकिनार करना शुरू कर दिया था. हिमंत बिस्वा सरमा ने तरण गोगोई और राहुल गांधी दोनो ही नेताओं को अपनी बात समझानी चाही, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं हुआ. 

Advertisement

ऐसे में जबकि कांग्रेस में लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के नेता बन चुके हैं,  और गौरव गोगोई उप-नेता आने वाले असम चुनाव में भी कांग्रेस के मुख्य कर्ताधर्ता गौरव गोगोई ही होंगे, और यही वजह है कि हिमंत बिस्वा सरमा अभी से गौरव गोगोई को कठघरे में खड़ा करने लगे हैं. 

हो सकता है पिछली बार असम चुनाव में काफी सक्रिय रहीं प्रियंका गांधी को भी ज्यादा जिम्मेदारी दी जाये, फिर तो मान कर चलना चाहिये कि राहुल गांधी और गौरव गोगोई के बाद हिमंत बिस्वा सरमा का अगला निशाना प्रियंका गांधी वाड्रा ही होंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement