मध्यप्रदेश के कटनी में हाइवे किनारे एक मैगी प्वाइंट ढाबे में नशे में चूर युवतियों का हाई वॉल्टेज ड्रामा सामने आया है. हंगामा इतना बढ़ा कि ढाबे पर अफरातफरी मच गई. वहां पहुंची पुलिस से भी नशे में चूर युवतियां उलझ गईं और जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया. आखिरकार महिला पुलिस को बुलाकर उन्हें थाने ले जाया गया और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरा मामला माधवनगर थाना इलाके के झिंझरी चौकी का बताया गया. जहां नेशनल हाईवे के किनारे बने मैगी प्वाइंट पर जोरदार हंगामा हुआ.
सूचना पर पहुंची कटनी पुलिस ने जब शांत कराने की कोशिश की तो नशे में धुत युवतियां पुलिस से ही विवाद करने लगीं. 2 युवतियों के सामने 5 पुलिसकर्मी भी नाकाफी साबित हुए.
पुलिस के मुताबिक, पहले युवक युवतियों के विवाद की जानकारी लगी थी जिसके चलते एक महिला पुलिस के साथ 4 कांस्टेबल मौके पर पहुंचे थे.
कटनी हाइवे पर युवतियों का यह ड्रामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. देखें Video:-
पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
अमर ताम्रकार