Advertisement

लाइफस्टाइल

इस शख्स का दावा, चीन जाकर खत्म कर सकता है कोरोना वायरस

aajtak.in
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/8

नाइजीरिया के एक शख्स का दावा है कि वो कोरोना वायरस के मरीजों को ठीक कर सकता है. खुद को भविष्यवक्ता बताने वाले डॉक्टर डेविड किंगलिओ इलिआह का कहना है कि उनके पास प्रभु यीशु की दी हुई शक्ति है जिससे वो कोरोना के मरीजों का इलाज कर सकते हैं.

  • 2/8

इतना ही नहीं, डेविड किंगलिओ का कहना है, 'जो लोग प्रभु की ताकत और कोरोना वायरस को ठीक करने की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं, वो मेरे पास कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर आएं. मैं ये साबित कर दूंगा कि इस मामले में भी जीजस से बड़ा कोई डॉक्टर नहीं हैं.'


(प्रतिकात्मक तस्वीर)

  • 3/8

डेविड किंगलिओ इससे पहले भी कोरोना वायरस पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. डेविड ने कहा था कि वो चीन जाकर अपनी भविष्यवाणी करने की शक्तियों का इस्तेमाल कर चीन से कोरोना वायरस को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

डेविड ने कहा था, 'मैं कोरोना वायरस से निपटने चीन जा रहा हूं. मैं इस भयंकर महामारी को जड़ से खत्म कर दूंगा. आप मुझे अपने बच्चों को सौंप कर देखिए, उन्हें कुछ नहीं होगा क्योंकि जहां प्रभु की महिमा है वहां किसी को कोई नुकसान नहीं हो सकता, कोई मर नहीं सकता.'

  • 5/8

अब एक बार फिर डेविड अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. डेविड कहते हैं, 'जो लोग मेरी आलोचना करते हैं वो कोरोना वायरस से प्रभावित सभी मरीजों को मेरे पास लेकर आएं. मैं उन्हें पूरी तरह से ठीक कर दूंगा क्योंकि एकमात्र जीजस ही उन सभी का सबसे बड़ा इलाज हैं.'

  • 6/8

अपने आलोचकों को चुनौती देते हुए डेविड ने कहा, 'आप मेरे सामने कोरोना वायरस के मरीज को लेकर आइए. उसके सामने मैं जीजस को याद करूंगा और आप देखेंगे कि वो व्यक्ति महज कुछ सेकेंड में ही ठीक हो जाएगा.'

Advertisement
  • 7/8

इतना ही नहीं डेविड ने कहा कि अगर मैं उस व्यक्ति को ठीक नहीं कर पाता हूं तो आप मान लेना कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं.

  • 8/8

डेविड का कहना है, 'ना तो दवा काम करेगी ना ही कोई चमत्कार होगा! कुछ और भी नहीं चलेगा! लेकिन यीशु का नाम हर परिस्थिति में और हर बीमारी में काम आएगा!'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement