पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय लेखक खलील-उर-रहमान कमर महिला विरोधी टिप्पणी करने के चलते विवादों में आ गए हैं. खलील ने लाइव टेलीविजन डिबेट में मंगलवार को पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार मारवी सिरमद पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
खलील-उर-रहमान को पाकिस्तान में चल रहे 'औरत मार्च' पर चर्चा के लिए स्टूडियो में बुलाया गया था. लेकिन तभी फोन कॉल के जरिए पैनल से जुड़ीं मारवी पर खलील बुरी तरह भड़क उठे और अभद्र शब्दों में उनके साथ बदसलूकी करने लगे.
दरअसल, खलील औरत मार्च में 'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी' जैसे नारों का इस्तेमाल न करने को लेकर कोर्ट के आदेश के समर्थन में कुछ बोल रहे थे. उनका कहना था, 'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी जैसे नारों पर अदालत के रोक लगाने के बाद जब मैं मारवी जैसे लोगों के मुंह से ये नारा सुनता हूं तो मेरा कलेजा हिलता है.'
खलील के इतना कहते ही मारवी ने एक बार फिर 'मेरा जिस्म मेरी मर्जी' नारे का इस्तेमाल किया. यह सुनकर खलील अपना आपा खो बैठे और लाइव डिबेट में मर्यादा की सारी हदें तोड़ दीं.
खलील ने मारवी के लिए बेहद भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'तेरा जिस्म में है क्या? बीच में मत बोल. थूकता नहीं है कोई तेरे जिस्म पे. अपना मुंह बंद रखो.'
इसके बाद यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मारवी ने लिखा, 'अगर एक सभ्य मीडिया इंडस्ट्री के सामने इस तरह की टिप्पणी हुई होती तो वो ऐसे लोगों का बहिष्कार करती, लेकिन यह हमारा प्रिय इस्लामी गणराज्य है. दुर्व्यवहार करने वाले को किसी तरह की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. हर मीडिया हाउस उनका ऐसे ही स्वागत करेगा.'
ट्विटर पर यह वीडियो शेयर होते ही लोगों ने खलील उर रहमान को आड़े हाथों ले लिया. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी में खलील अहमद जैसा जाहिल इंसान नहीं देखा है'
जबकि कुछ यूजर्स ने इसे लेकर टीवी चैनल की भी खिंचाई की. लोगों ने इसे टीवी चैनल पर टीआरपी हासिल करने का हथकंडा बताया है.