चीन और भारत जैसे देशों की बढ़ती आबादी थमने का नाम नहीं ले रही है. जनसंख्या के मामले में क्रमश: दोनों देश पहले और दूसरे पायदान पर खड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ इटली का एक छोटा सा गांव सामने आया है जहां तकरीबन 8 साल बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है. नवजात शिशु के आने पर गांव के लोग इस लम्हे को किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इटली के लोम्बार्डी प्रांत में बसे इस गांव (मॉरटर्नो) में रविवार को एक
बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम 'डेनिस' रखा गया है. बच्चे के पैदा होते ही
इस गांव की कुल आबादी 29 हो गई है. मॉरटर्नो की मेयर एंटोनिला
इनवर्निजी ने एक लोकल न्यूज पेपर के हवाले से कहा कि यह वास्तव में पूरे
समुदाय के लिए किसी उत्सव जैसा है.
डेनिस के माता-पिता मैटो और सारा
ने इटली के इस गांव की परंपरा को निभाते हुए घर के दरवाजे पर नीले रंग का
रिबन भी काटा. बता दें कि गांव में लड़की के पैदा होने पर गुलाबी और
लड़के के पैदा होने पर नीले रंग का रिबन काटा जाता है. साल 2020 पूरी दुनिया के लिए घातक साबित हुआ है, लेकिन इस गांव के लिए 2020 खुशियों की सौगात लेकर आया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इससे पहले
साल 2012 में यहां आखिरी बार रिबन काटने के रिवाज पूरा किया गया था, जब
गांव में एक लड़की ने जन्म लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, डेनिस का जन्म
लेक्को के एक अस्पताल 'एलेजेंडरो मेंजोनी' में हुआ था. जन्म के वक्त उसका
वजन 2.6 किलोग्राम था.
Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सारा ने दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के
बीच गर्भवती होने के बारे में लोकल मीडिया से भी बात की. इस महामारी ने
लोम्बार्डी प्रांत को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है, लेकिन मॉरटर्नो पर
इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'एक महामारी के दौरान गर्भवती होना
आसान नहीं था. ऐसे वक्त में आप ना तो कहीं बाहर निकल सकते हैं और ना ही
अपने प्रियजनों से मिल सकते हैं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सारा बताया कि अस्पताल से घर
लौटने के बाद उनके परिवार में बड़े जश्न का आयोजन किया जाएगा. इस खुशी में
शामिल होने वाले हर शख्स का वह तहे-दिल से स्वागत करेंगे. ये बड़ी दिलचस्प
बात है कि मेरा बच्चा मॉरटर्नो की इस छोटी सी आबादी के बीच पलेगा बढ़ेगा.
Photo: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बता
दें कि डेनिस का जन्म ऐसे वक्त पर हुआ है, जब एक सप्ताह पहले ही इटली ने
जन्म दर में रिकॉर्ड गिरावट (2019 की रिपोर्ट) होने का दावा किया है. साल
2019 में इटली में कुल 4,20,170 बच्चे पैदा हुए थे, जो कि 1861 के बाद
नवजात शिशुओं की सबस कम संख्या है.
Photo: Getty Images
मॉरटर्नो को इटली की सबसे छोटी
नगरपालिका के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका कारण इसकी छोटी आबादी
है. इनवर्निजी के पिता की मृत्यु के बाद यहां की जनसंख्या हाल ही में घटकर
28 हो गई थी. इनवर्निजी ने कहा, 'अब हम 28 से 29 लोग होने जा रहे हैं. जहां
तक मुझे पता है इलाके में और कोई गर्भवती महिला नहीं है. निश्चित रूप से
एक नवजात शिशु का आना हम सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है.'