Advertisement

लाइफस्टाइल

Hartalika Teej: व्रत में पहनें कैसी साड़ी? बॉलीवुड सेलेब्स से लें टिप्स

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/12

हरतालिका तीज का व्रत कब रखें? इस एक सवाल को लेकर महिलाएं अभी तक असमंजस में हैं. हरतालिका तीज का व्रत 1 सितंबर को रखा जाएगा. इस व्रत पर महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. महिलाएं 16 श्रृंगार के साथ सज-धजकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. अगर आपने व्रत के लिए अभी तक अपनी ड्रेस डिसाइड नहीं की है तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से आप साड़ी पहनने के टिप्स ले सकती हैं.

  • 2/12

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गोल्ड पल्लू वाली यह ग्रीन कलर की साड़ी हरतालिका तीज व्रत के त्योहार पर आपके लुक को कंपलीट बनाएगी.

  • 3/12

आप चाहें तो करीना कपूर की तरह बेबी पिंक कलर की कोई शिमरी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement
  • 4/12

यदि आपको हल्के रंग की साड़ी पहनना अच्छा लगता है तो काजोल की लाइट ग्रीन कलर की इस जालीदार साड़ी से बेस्ट ऑप्शन कुछ और हो ही नहीं सकता.

  • 5/12

माधुरी दीक्षित की गोल्डन बॉर्डर वाली यह पर्पल साड़ी भी हरतालिका तीज के व्रत पर आप ट्राई कर सकते हैं.

  • 6/12

गोल्डन और पिंक कॉम्बिनेश महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आता है. हरतालिका तीज के व्रत पर आप इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं.

Advertisement
  • 7/12

जाह्नवी कपूर की कढ़ाईदार बॉर्डर वाली साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने यहां एक हार और मांग टीका पहना हुआ है.

  • 8/12

दीपिका पादुकोण ने इस पिंक साड़ी के पल्लू को सिर पर लेने की बजाए कंधे से घुमाया हुआ है. एक अच्छी साड़ी आपको तभी अच्छा लुक देगी जब आप उसे सही ढंग से पहनेंगी.

  • 9/12

प्रियंका चोपड़ा की तरह हरतालिका तीज व्रत पर आप उनके जैसी लाइट पिंक साड़ी भी पहन सकती हैं. इस ट्रांसपेरेंट साड़ी को इसमें हुई कढ़ाई ज्यादा खूबसूरत बना रही है.

Advertisement
  • 10/12

आलिया भट्ट ने इस तस्वीर में जो साड़ी पहनी है, वैसी हू-ब-हू आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी. तीज-त्योहार पर ऐसे पैटर्न काफी खिलते हैं.

  • 11/12

यदि आप हरतालिका तीज व्रत पर कोई सिंपल सी साड़ी पहनना चाहती हैं तो कटरीना की यह कलेक्शन बेस्ट है.

  • 12/12

गर्मी के मौसम में इस तरह की सिंपल साड़ी कैरी करने में भी आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और आपका लुक भी हटकर  होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement