चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खमैनी की कैबिनेट के पहले वाइस प्रेसिडेंट इशाघ जहांगीर भी इस जानलेवा वायरस का शिकार हो गए हैं. ईरान के नेताओं में वायरस का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने कैबिनेट की जरूरी बैठकों में भी आना बंद कर दिया है.
सोशल मीडिया पर इस दौरान ईरान सरकार की बैठकों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पहली तस्वीर में खमैनी की कैबिनेट के लगभग सभी सदस्य बैठक में मौजूद हैं.
जबकि दूसरी तस्वीर में कुछ चुनिंदा नेता ही नजर आ रहे हैं. सभी गैर-हाजिर नेता कोरोना वायरस फैलने के डर से आम बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं.
ईरान वायर की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, खमैनी कैबिनेट के पहले वाइस प्रेसिडेंट 63 साल के इशाघ जहांगीर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
पिछले सप्ताह भी वेटिकन सिटी के पहले इरानियन एंबेसडर और धर्म गुरु हाडी खोसरोवशाही की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. खोसरोवशाही की उम्र 81 साल थी. ईरान की तस्नीन न्यूज एजेंसी ने खुद इस रिपोर्ट को प्रमुखता से छापा था.
ट्विटर पर एक यूजर द्वारा साझा की जानकारी में ईरान सरकार के एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद जवाद इरवानी को भी कोरोना वायरस से ग्रस्त बताया जा रहा है.
बता दें कि ईरान में अब तक कोरोना वायरस के करीब 2,922 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से लगभग 92 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिस तेजी से कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, मौतों का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.