Advertisement

लाइफस्टाइल

प्रेग्नेंसी में इतनी स्टाइलिश रही हैं करीना...

aajtak.in
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की दीवा करीना कपूर खान ने एक बेटे को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीने करीना ने बेहद ग्रेसफुल और फैशनेबल नजर आई हैं. उनकी तस्वीरें बताती हैं कि वह जिंदगी की इस खुशी और जिम्मेदारी का स्वागत पूरे आत्मविश्वास के साथ किया है. वैसे करीना से आप भी कुछ टिप्स ले सकती हैं...

  • 2/7

1. एथनिक लुक
एथनिक लुक में ट्रेडशिनल और कंफर्टेबल दिखने के लिए आप लॉन्ग लेंथ कॉटन के सूट पहन सकती हैं. कलर कॉम्बिनेशन में हल्के और सॉफट कलर को आप चुन सकती हैं. इसके साथ ही हाथ प्रिंटेट या फिर हल्की कढ़ाई वाला काम भी बहुत आप पर बहुत फबेगा. अपने लुक को लाइट मेकअप और हाई पोनीटेल के साथ कंप्लीट करें. फुटवेयर में मोजड़ी या फिर कंफर्ट फुटवेयर कैरी करें.

  • 3/7

2. एयरपोर्ट लुक
अगर आपको ट्रैवल के लिए निकलना है तो आप एयरपोर्ट लुक ट्राई कर सकती हैं. डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ व्हाइट स्पोर्ट टी-शर्ट के साथ आर्मी प्रिंट जैकेट बहुत ही कंफर्टेबल है. आप चाहें तो जींस की जगह जॉगर्स भी पहन सकती हैं.

Advertisement
  • 4/7

3. ऑफिस लुक
व्हाइट कलर की फ्रॉक ड्रेस के साथ ग्रे कलर के स्नीकर शूज और हाई बन आपके इस लुक को कंप्लीट कर देगा. आप इस लुक को स्लींग बैग और विंटेज सनग्लासेज के साथ कैरी करें.

  • 5/7

4. कैजुअल लुक
मैक्सी स्टाइल ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रृग और स्पोर्ट शूज आपके इस लुक में जान डाल देंगे. मेकअप लाइट रखें और बालों को हल्का मेसी लुक देकर खुला ही रहने दें.

  • 6/7

5. कॉकटेल पार्टी
कॉकटेल पार्टी में रॉकिंग लगने के लिए आपकों जरूरत है एक लाइट वेट लेकिन प्रिंटेड फ्लोरलेंथ गॉउन की और इसके साथ कैरी करें एक सुंदर सा कुंदन नेकलेस या फिर डायमंड नेकपीस. हेयरलुक को स्ट्रेट रखते हुए खुला छोड़ दें और मेकअप में बोल्ड रेड लीप के साथ ही वाटरप्रूफ मेकअप करें.

Advertisement
  • 7/7

6. पार्टी लुक
लाइट कलर की या फिर पीच कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ ब्लॉक हील पार्टी वेयर शूज आपके पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट मैच रहेगा. बालों को हल्का कर्ल्स और मेकअप को थोड़ा सा हाईलाइट करें. बस पार्टी रॉक करने के लिए आप तैयार हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement