पंजाब में AAP की जीत का मार्जिन बढ़ा, गुजरात के विसावदर में सत्ता विरोधी ट्रेंड बरकरार... उपचुनाव नतीजों से क्या निकला

पंजाब की लुधियाना, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और गुजरात की कडी विधानसभा सीट के नतीजे सत्ता के साथ गए हैं, जबकि दो विधानसभा सीटों- गुजरात की विसावदर और केरल की नीलाम्बुर सीट पर विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.

Advertisement
JP Nadda, Arvind Kejriwal, Mallikarjun Kharge (file photo) JP Nadda, Arvind Kejriwal, Mallikarjun Kharge (file photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट सीट बरकरार रखी है. आम आदमी पार्टी को गुजरात की विसावदर सीट पर भी जीत मिली है, जबकि मेहसाणा जिले कडी सीट सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई है. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और केरल की नीलाम्बुर सीट पर कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत मिली है.

Advertisement

उपचुनाव नतीजों के संदेश क्या

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान हुआ था. लुधियाना वेस्ट सीट को छोड़ दें तो तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतगणना शुरू हुई. लुधियाना सीट के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी. चुनाव नतीजों की बात करें तो पंजाब की लुधियाना, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और गुजरात की कडी विधानसभा सीट के नतीजे सत्ता के साथ गए हैं, जबकि दो विधानसभा सीटों- गुजरात की विसावदर और केरल की नीलाम्बुर सीट पर विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.

1- जनता ने जिसे चुनाव में चुना, उपचुनाव में भी भरोसा बरकरार

चार राज्यों की पांच सीटों के उपचुनाव नतीजों में एक फैक्टर यह भी है कि जनता ने चुनाव में जिस पार्टी को चुना था, उपचुनाव में भी उसी दल पर भरोसा बरकरार रहा. केरल की नीलाम्बुर सीट लेफ्ट के हाथ से फिसल गई है. इस इकलौती सीट को छोड़ दें, तो पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल की चार सीटों के नतीजे यही बताते हैं. जो सीट चुनाव में जिस पार्टी ने जीती थी, उपचुनाव में भी उसी के उम्मीदवार को जीत मिली.

Advertisement

पंजाब में सत्ता में रहते हुए आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट सीट पर कब्जा बरकरार रखा और विपक्ष में होकर भी गुजरात की विसावदर सीट बचाई. गुजरात की कडी सीट बीजेपी के पास थी और उपचुनाव में भी कमल खिला. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया.

2- विसावदर सीट का सत्ता विरोधी ट्रेंड बरकरार

गुजरात की विसावदर सीट के चुनाव नतीजे सूबे में सरकार चलाने के जनादेश के विपरीत ही आते हैं. बीजेपी 2007 से ही यह सीट नहीं जीत सकी है. यह ट्रेंड उपचुनाव में भी बरकरार रहा. 2017 के गुजरात चुनाव में भी बीजेपी को सरकार चलाने का जनादेश मिला था. तब विसावदर की जनता ने कांग्रेस को चुना था.

यह भी पढ़ें: लुधियाना वेस्ट सीट AAP के संजीव अरोड़ा जीते, गुजरात के विसावदर में भी चली 'झाड़ू', उपचुनाव के आए नतीजे

विसावदर विधानसभा सीट पर बीजेपी को 2022 के चुनाव में भी इस सीट ने अपना अलग मिजाज बरकरार रखते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जिताया था. विधायक के पाला बदलने, विधायकी से इस्तीफा देने के कारण हुए उपचुनाव में भी सत्ता के विपरीत जनादेश का लोकल ट्रेंड बरकरार रहा.

यह भी पढ़ें: 'स्टार प्रचारक की लिस्ट में था थरूर का नाम...' कांग्रेस ने नीलांबूर उपचुनाव प्रचार में नहीं बुलाने के दावे को नकारा

Advertisement

3- पंजाब में बढ़ा AAP की जीत का मार्जिन

पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को न सिर्फ जीत मिली, बल्कि 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले जीत का मार्जिन भी बढ़ा. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत बस्सी गोगी को 40 हजार 443 वोट मिले थे. गोगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 7512 वोट से हराया था. उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा को 35 हजार 144 वोट मिले, लेकिन जीत का मार्जिन 10 हजार 634 वोट का रहा.

4- इंडिया ब्लॉक को 4, एनडीए को मिली एक सीट

पांच सीटों के उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक की पार्टियों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और टीएमसी को चार सीटों पर जीत मिली. जबकि एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी एक सीट ही जीत सकी. ऐसा तब है, जब गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement