Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 15 मई 2022 की खबरें और समाचार: रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया के सामने गेहूं का संकट खड़ा कर दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि होठों पर चुंबन को अप्राकृतिक यौन अपराध नहीं माना. भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गया है.

Advertisement
राजेश सिंह चौहान को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राजेश सिंह चौहान को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा. रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया के सामने गेहूं का संकट खड़ा कर दिया है. अब कई देशों की भारत पर नजरें हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि होठों पर चुंबन को अप्राकृतिक यौन अपराध नहीं माना. भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गया है. कांग्रेस के उदयपुर में चिंतन शिविर के आखिरी दिन सोनिया गांधी ने बड़ा ऐलान किया. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में लगातार दूसरे दिन सर्वे हुआ. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. रूस-यूक्रेन युद्ध ने कैसे दुनिया के सामने खड़ा कर दिया गेहूं का संकट, अब भारत पर सबकी नजर

यूक्रेन का ओडेशा बंदरगाह हो या मारियुपोल यहां पर लाखों टन गेहूं कई हफ्ते से पड़ा हुआ है. रूस की नाकेबंदी और बमों की बौछार से ये गेहूं अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. इस वजह से दुनिया भर में गेहूं की कीमतें बढ़ रही है. यूरोपियन निवेश बैंक के प्रमुख की मानें तो यूक्रेन के पास 8 बिलियन यूरो के गेहूं का भंडार है.

2. होठों पर Kiss करना अप्राकृतिक सेक्स नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पॉक्सो के आरोपी को दी जमानत 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि होठों पर चुंबन (Kissing) और शरीर के अंगों को प्यार से छूना (Fondling) भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 के तहत अप्राकृतिक अपराध (Unnatural Offence) नहीं है. अदालत ने एक नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोपी को जमानत देते हुए यह टिप्पणी की. एक पिता ने अपने बेटे के साथ हुए यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. 

Advertisement

3. BKU में टिकैत भाइयों के खिलाफ खुली बगावत, राजेश चौहान की अगुवाई में बना नया संगठन 

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गया है. अब राकेश टिकैत वाले गुट से BKU के कई नेता अलग हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले नया संगठन काम करेगा. बताया गया कि यूपी, एमपी और उत्तराखंड के नाराज किसान नेताओं ने बैठक के बाद निर्णय लिया है. वहीं राजेश सिंह चौहान को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का अध्यक्ष बनाया गया है.

4. 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस, सोनिया बोलीं- We Will Overcome... 

राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के आखिरी दिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा ऐलान किया. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेगी. चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस को और मजबूत करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे, यही हमारा संकल्प है, यही हमारा नव संकल्प है. राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी और कहा कि हमें लोगों के साथ अपने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा और यह स्वीकार करना होगा कि ये टूट गए थे. ये किसी शॉर्टकट से नहीं होगा, इसके लिए पसीना बहाने की जरूरत है.

Advertisement

5. ज्ञानवापी मस्जिद केसः 'हमारा दावा और मजबूत हुआ...', दूसरे दिन सर्वे के बाद बोला हिंदू पक्ष

ज्ञानवापी मस्जिद में लगातार दूसरे दिन सर्वे हुआ. सर्वे में क्या मिला, ये जानने की जिज्ञासा हर किसी को है. कोर्ट की ओर से गोपनीयता को लेकर सख्त हिदायत की वजह से कोई भी पक्ष इसे लेकर सीधे कुछ बताने से बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन हिंदू पक्ष ने ये दावा जरूर किया है कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है. दूसरे दिन सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कहा है कि सर्वे के बाद हमारा दावा और मजबूत हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि सर्वे अभी पूरा नहीं हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement