सुपर डांसर का ग्रैंड फिनाले बेहद ही भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान टॉप में रहे सभी कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस एक से बढ़कर एक रहे. आखिर में जनता के वोट ने असम की फ्लोरिना गोगोई को विनर बनाया.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान फ्लोरिना अपनी जीत की खुशी का इजहार करते हुए कहती हैं, 'मुझे जीत कर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत-बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है. मुझे दुनिया से भी ज्यादा अच्छा लग रहा है. थैंक्यू तुषी सर, उन्होंने ही मुझे सिखाया है और मुझे बहुत खुशी हो रही है. मम्मी ने घर पर सबको फोन करके बता दिया है कि मैं जीत गई हूं. तो सबको पता चल गया है.'
पिज्जा पार्टी करूंगी
जीती हुई प्राइज मनी पर फ्लोरिना कहती हैं, 'मैंने सोचा नहीं है. मम्मी-पापा सोच लेंगे. वैसे मैंने सबको पिज्जा पार्टी देने का प्लान किया है. मेरे दोस्त बहुत खुश हो जाएंगे. हम सभी मिलकर पिज्जा खाएंगे.'
पापा के टी-शर्ट से मिलती है शक्ति
फ्लोरिना अपने पापा के बेहद करीब हैं. अवॉर्ड डेडिकेशन पर फ्लोरिना कहती हैं, 'मुझे पापा का टी-शर्ट पहनकर बहुत शक्ति मिलती है. मैं जीत गई, पापा बहुत खुश हो गए. मुझे बहुत अच्छा लगा कि पापा मेरी वजह से खुश हो गए हैं, जिससे मुझे शक्ति मिल गई है. मैं उन्हीं को ये अवॉर्ड दूंगी. '
गीता मां हैं मेरी
फ्लोरिना अपने फेवरेट जज के बारे में कहती हैं, 'मुझे गीता मां बहुत पसंद है. क्योंकि उन्होंने बोला था कि अगर उनकी बेटी हो, तो फ्लोरिना की तरह हो, मुझे बहुत अच्छा लगा था. तब से मैं उनको मां बुलाती हूं. उनको सबसे ज्यादा मिस करूंगी.'
संजय दत्त हैं फेवरेट
फेवरेट गेस्ट जज के सवाल पर फ्लोरिना गाने लगती हैं, 'तम्मा-तम्मा दोगी..ये गाना मुझे बहुत अच्छा लगा था. संजू बाबा आए थे, तो मुझे बहुत अच्छे लगे थे. मुझे उनसे डर नहीं लगा.'
तुषार सर को हरा दिया था
अपने मेंटर तुषार के बारे में फ्लोरिना कहती हैं, 'मैं उनको बहुत तंग करती हूं. तुषी सर के साथ डांस करने में मजा आता है. एक बार मेरा और तुषी सर का बैटल डांस हुआ था और मैंने उनका हरा दिया था. मैं बहुत खुश हो गई थी.'
बहुत फोकस हैं फ्लोरिना
फ्लोरिना के इस डांसिंग जर्नी में तुषार उनके मेंटर रहे. हाइपरएक्टिव और फ्री स्टाइल डांस में बेहतरीन फ्लोरिना संग अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए तुषार कहते हैं, बड़ों की तुलना में बच्चों को डांस सीखा पाना मुश्किल होता है. वे काफी मूडी होते हैं. हालांकि फ्लोरिना की खासियत यही है कि वो प्रैक्टिस के वक्त थोड़ा सा भी मजाक नहीं करती है. उसे पता है, अगर मस्ती करेगी, तो मुझसे डांट खाएगी. डांस के वक्त अच्छे स्टूडेंट की तरह सब बात मानती है. अपने डांस को लेकर बहुत ही फोकस है फ्लोरिना.
जीत का फायदा तो होता है
तुषार कहते हैं, मैं एक लंबे समय से मेंटर के रूप में हूं. मैं मानता हूं कि जीतने के बाद आपके पास एक टाइटल तो आ ही जाता है. मैं ऐसे शोज करते रहना चाहता हूं. जीत वाली मेमोरी तो मेरे साथ जिंदगीभर रहेगी. हालांकि फ्लोरिना ऐसी स्टूडेंट है, जिसे कोई नहीं भूल सकता है.
नेहा वर्मा