सयाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है. इसमें आप उनकी प्रेगनेंसी के साथ-साथ उनकी बेटी की फोटो भी देख सकते हैं.
इस फोटो को पोस्ट करते हुए सयाली ने बताया कि वो मां बन गई हैं. साथ ही
उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बताया. सयाली ने अपनी बेटी का नाम इवांका रखा
है.
फोटो शेयर करते हुए सयाली भगत ने लिखा, 'हेलो इंस्टा फैम. मैं लम्बे समय से बिजी थी. लेकिन वादा करती हूं अब आपसे खूब बातें करूंगी.'
सयाली के करियर की बात करें तो साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. साल 2007 में उन्होंने फिल्म द ट्रेन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और गीता बसरा नजर आए थे.
इसके बाद उन्होंने गुड लक, पेइंग गेस्ट्स और राजधानी एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में काम किया. सयाली ने 2013 में नवनीत नाम के बिजनेसमैन से शादी कर ली थी और फिर दिल्ली शिफ्ट हो गईं.