Advertisement

मनोरंजन

इन टीवी सितारों का कमबैक रहा फ्लॉप, डेब्यू पर मिला था हिट का टैग

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. वो काफी फेमस स्टार हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. अब देखना होगा कि टीवी पर राजश्री का कमबैक फैंस को कितना इंप्रेस कर पाएगा.

इससे पहले भी कई लोकप्रिय टीवी एक्टर्स ने सबसे छोटे पर्दे पर वापसी की. हालांकि, उनमें से कई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और प्रशंसकों को निराश किया था.आइए जानते हैं उनके बारे में...

  • 2/7

अविका गौर

अविका गौर ने कलर्स के शो बालिका वधू से खूब चर्चा बटोरी थी. शो से वो घर-घर पहचाने जाने लगी थीं. उनके कैरेक्टर का नाम आनंदी था. इसी के बाद वो शो ससुराल सिमर का में नजर आई. इस शो में भी उन्हें रोली के किरदार में खूब पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने शो लाडो से टीवी पर कमबैक किया. लेकिन इस बार अविका का जादू फैंस पर नहीं चला. पुराने शोज की तरह इस शो को पहचान नहीं मिली.

  • 3/7


मोहित रैना

देवों के देव महादेव से मोहित रैना ने खूब तारीफ बटोरीं. उनके इस शो को खूब सराहा गया. इसके बाद मोहित ने शो 21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897 से कमबैक किया. 2018 में ये शो आया. लेकिन ये शो फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाया.

Advertisement
  • 4/7


बरुण सोबती

इस प्यार को क्या नाम दूं की लोगों के दिलों में खास जगह है. शो में बरुण सोबती और सनाया इरानी लीड रोल में थे. बरुण को काफी पसंद किया गया था. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. इसके बाद बरुण इस शो के तीसरे सीजन में नजर आए, जिसे  बिल्कुल भी सराहा नहीं गया.

  • 5/7


निकिता दत्ता


एक दूजे के वास्ते में सुमन तिवारी के अपने किरदार के लिए जानी जाने वाली निकिता दत्ता ने शो हासिल से कमबैक किया. हालांकि, कम टीआरपी और कमजोर स्टोरीलाइन के कारण शो दर्शकों को लुभा नहीं पाया. जल्द ही शो बंद हो गया था.

  • 6/7


सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति ने करण सिंह ग्रोवर के साथ क़ुबूल है से धमाकेदार शुरुआत की थी. ये शो चार साल तक चला और शो को काफी पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन सुरभि अपने दूसरे शो, कोई लौटा के आया है से क़ुबूल है वाली लोकप्रियता एंजॉय नहीं कर सकीं. शानदार कास्ट और थ्रिलर के बावजूद शो फेल साबित रहा.

Advertisement
  • 7/7


सोनारिका भदोरिया

एक्ट्रेस सोनारिका को माइथोलॉजिकल शो देवों के देव... महादेव में मोहित रैना के अपोजिट देवी पार्वती के रोल में देखा गया था. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने पृथ्वीवल्लभ - इतिहास भी, रहस्य भी से कमबैक किया. इस शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement