Advertisement

मनोरंजन

सलमान से कंगना तक, जब क्रेजी फैंस ने बॉलीवुड सितारों को किया परेशान

aajtak.in
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:49 AM IST
  • 1/9

हाल ही में बिग बॉस फेम आसिम रियाज को एक शख्स ने पीछे से टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में उन्हें काफी चोटें आईं. आसिम ने वीडियो के सहारे इस बारे में बताया. हालांकि इस शख्स की अभी तक जांच नहीं हो पाई है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब फैंस या अंजान शख्स के चलते स्टार्स परेशान हुए हों.

मौलिक बाबूभाई नाम का एक शख्स खुद को सलमान खान का बहुत बड़ा फैन बताता रहा है. इस शख्स ने राजकोट के बाहर प्रेम रतन धन पायो फिल्म के सेट के बाहर भूख हड़ताल की थी और कहा था कि जब तक सलमान खान उनके साथ तस्वीर नहीं क्लिक कराएंगे तब तक वो खाना नहीं खाएंगे. स्थानीय प्रशासन ने मौलिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया था.

  • 2/9


आकाश नाम के एक शख्स कंगना से इतने ज्यादा इंप्रेस थे कि वे उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड समझने लगे थे. वे कंगना को लव लेटर्स और मैसेजेस भेजते थे जिसके बाद एक्ट्रेस को इस स्टॉकर की हरकतों के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी थी.

  • 3/9

साल 2005 से ही एक सीरियल स्टॉकर करीना कपूर, दीप्ति नवल और पूनम ढिल्लन जैसे सितारों को भद्दे कॉल्स के सहारे परेशान करता रहा है. साल 2009 में इस शख्स ने मिनीषा लांबा को धमकी भरे कॉल्स और भद्दे मैसेजेस किए थे जिसके बाद मिनीषा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
  • 4/9


अभिषेक बच्चन जिस दिन ऐश्वर्या राय से शादी रचाने जा रहे थे, उसी दिन मॉडल जाह्नवी कपूर ने उनके बंगले के बाहर अपनी कलाई काट ली थी और उन्होंने दावा किया था कि अभिषेक पहले ही उनसे शादी रचा चुके हैं. इसके बाद कपूर को पुलिस कस्टडी में ले जाया गया था.

  • 5/9


पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के एक फैन ने उन्हें ब्राइडल कपड़े और शादी के गहने गिफ्ट किए थे. इसी शख्स ने ये भी कहा था कि अगर सुष्मिता उनके गिफ्ट को स्वीकार नहीं करेंगी तो वे अपने आपको मार लेंगे. सुष्मिता को अपने फैन के क्रेजी बिहेवियर के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी थी.

  • 6/9


एक्ट्रेस दीया मिर्जा को सालों तक स्टॉक करने के बाद एक शख्स ने दीया के अपार्टमेंट में घुसने के लिए एक फूलवाला बनने का नाटक किया था. यही शख्स इससे पहले डॉक्टर बनकर दीया को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहा था.

Advertisement
  • 7/9


साल 2013 में श्रुति हसन का तथाकथित फैन उनके फिल्मी सेट्स और उनके घर के चक्कर लगाया करता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार ये शख्स श्रुति के घर भी पहुंच गया था और उन पर हमला करने वाला था लेकिन श्रुति इस हमले से बच गई थीं और उन्होंने सही समय पर अपने घर को बंद कर लिया था.

  • 8/9

कश्मीर में फिल्म फितूर की शूटिंग के दौरान आदित्य रॉय कपूर को फिल्म के क्रू ने एक फैन लेटर थमाया था. ये एक सामान्य फैन मेल नहीं था बल्कि ये आदित्य को एक फैन द्वारा मैरिज प्रपोजल था जिसे खून से लिखा गया था.

  • 9/9

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement