Advertisement

मनोरंजन

जानें- कितनी है विवेक ओबेरॉय की संपत्ति और क्या करते हैं काम

aajtak.in
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने देश के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिवारों को महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स देने का फैसला किया है. इस बारे में पूरी लिस्ट जल्द जारी होगी. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं विवेक ऑबरॉय के बारे में कुछ खास बातें. क्या आप जानते हैं कि उनकी संपत्ति कितनी है?

  • 2/11

विवेक ओबेरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था. विवेक एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं.

  • 3/11

विवेक ने फिल्म 'कंपनी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्होंने 'साथिया', 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
  • 4/11

विवेक एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.

  • 5/11

विवेक ओबेरॉय का अपना प्रोडक्शन भी हाउस है.

  • 6/11

खबरों की मानें तो विवेक के पास लगभग 1 करोड़ 40 लाख डॉलर की संपत्ति है. यानी लगभग 90 करोड़ रुपये है.

Advertisement
  • 7/11

विवेक ओबेरॉय की अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है. कर्म इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेड नाम की इस कंपनी ने पिछले साल महाराष्ट्र के शाहपुर में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया था जिसके तहत 15 हजार से ज्यादा परिवारों के 7 लाख 90 हजार रुपये की कीमत में घर देना था. कहा गया था कि कंपनी का प्लान अगले तीन साल में अपने टारगेट को बढ़ा कर 5 लाख करना है.

  • 8/11

मीडिया खबरों की मानें तो विवेक ने बहुत से स्टार्ट अप में भी इंवेस्ट किया है. इनमें से ज्यादातर हेल्थकेयर और एजुकेशन से जुड़े हैं.

  • 9/11

यह पहली बार नहीं है जब विवेक ऑबरॉय मदद के लिए सामने आए हैं. विवेक सुनामी पीड़ितों, कैंसर पीड़ितों और दिमागी रूप से कमजोर बेघर महिलाओं की मदद से भी जुड़े हुए हैं. विवेक ने पहले 30 लाख रुपये दान किए थे. 

Advertisement
  • 10/11

बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने साल 2010 में प्रियंका अलवा से शादी की थी.

  • 11/11

विवेक और प्रियंका के दो बच्चे हैं. एक बेटा विवान जिसके जन्म फरवरी 2013 में हुआ था और बेटी अमेया जिसका जन्म अप्रैल 2015 में हुआ.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement