मशहूर बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का आज 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वर्ली श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई और इस तरह से बॉलीवुड का सशक्त हैंडसम विलेन पंचतत्व में विलीन हो गया.
पिछले ढाई महीने से विनोद खन्ना का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था और आज उनकी निधन की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.
वेटरन एक्टर विनोद खन्ना का वरली के शमशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है.
बॉलीवुड में हैंडमस विलेन के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर विनोद खन्ना का ब्लैडर कैंसर के कारण निधन हुआ.
मालाबार स्थित उनके घर के बाहर एक्टर विनोद खन्ना को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनके करीबी.
बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन करने के लिए उनके घर पहुंचे लोग.
बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी यहां विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देने पहुंचें. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, कबीर बेदी, दिया मिर्जा और उनके पति पहुंचें. इसी के साथ उनके बेटे अक्षय खन्ना भी वहां नजर आए लेकिन वह बिलुकल भी पहचान में नहीं आ रहे थे.