Advertisement

मनोरंजन

विकास और अर्शी खान के खेल में ऐसे फंस गए पुनीश शर्मा

पूजा बजाज
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के घर मीन टास्क की संचालक बनकर पहुंची अर्शी क्या इस खेल खेल में अपना कोई मकसद भी पूरा कर रहीं हैं क्या?  ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अर्शी कहीं ना कहीं इस अर्शी अपने अजीज दोस्त विकास को विनर बनाने की जुगत में दिख रही हैं.

  • 2/8

दरअसल मीन टास्क में विकास अर्शी को जब पुनीश के साथ कुछ मीन करने को लेकर अपनी राय देते हैं तो वह कुछ ऐसा कहते हैं जो वाकई दर्दनाक है. विकास अर्शी से कहते हैं कि वह पुनीश की बैक और चेस्ट वैक्स करना चाहते हैं.

  • 3/8

जब पुनीश इस बात का पता चलता है तो वो कहते हैं कि आप फिजिकल नहीं हो सकते लेकिन विकास कहते हैं ये मीन टास्क है और इसमें ऐसा हो सकता है. फिर इस गेम की संचालक अर्शी भी कहती हैं कि हां ऐसा हो सकता है क्योंकि किसी को दर्द देना भी मीन होने जैसा है.

Advertisement
  • 4/8

विकास और अर्शी का इस मुद्दे पर साथ कहीं ना कहीं यही सवाल खड़ा करता है कि अर्शी किसी और की बजाय अपने दोस्त विकास को ही विनर बनता देखना चाहती हैं.

  • 5/8

पुनीश शर्मा के बाद बारी आती है शि‍ल्पा श‍िंदे के मीन एक्ट की. शि‍ल्पा को हिना के साथ मीन एक्टिविटी को अंजाम देना होता है. शि‍ल्पा इसके लिए शि‍ल्पा का शेरखान वाला मग चुनती हैं.

  • 6/8

हिना शि‍ल्पा से उनका मग नहीं तोड़ने के लिए गुजारिश करती हैं. लेकिन शि‍ल्पा अपने फैसले पर अड़ी रहती हैं.

Advertisement
  • 7/8

शि‍ल्पा को आने वाले एपिसोड में ये कहते भी सुना जाएगा कि वो अब मीन क्या होता है अब सबको बताएंगी. शि‍ल्पा कहेंगी- 'मैंने कब कहा मैं देवी हूं.'

  • 8/8

शि‍ल्पा के इस बर्ताव पर हिना कह‍ेंगी कि  अगर देवी नहीं बनना था तो पहले टास्क में क्यों देवी बनीं, शुरुआत से ही मीन रहतीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement