Advertisement

मनोरंजन

..तो आज एक्टिंग नहीं बैंक में नौकरी कर रहे होते वरुण धवन

aajtak.in
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • 1/6

वरुण धवन का नाम आते ही सिर्फ उनकी एक्टिंग याद आती है. कोई सोच भी नहीं सकता कि वरुण एक्टर के अलावा भी कुछ और हो सकते हैं.

  • 2/6

दरअसल शुरुआत में वरुण एक्टर नहीं बनना चाहते थे. डेविड धवन जैसे बड़े फिल्म डायरेक्टर का बेटा होने के बावजूद भी वो अपनी मम्मी की बात मानकर बैंकिंग में करियर बनाना चाहते थे.

  • 3/6

वरुण ने अपनी भाई रोहित की तरह ही लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स भी किया है.

Advertisement
  • 4/6

हाल ही में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में कोर्स करने के बाद उन्होंने एक फॉरेन बैंक में नौकरी के लिए भी एप्लाई किया था.

  • 5/6

लेकिन उनके प्रोफाइल में थियेटर और ड्रामा क्लासेस से जुड़ी जानकारी देखकर इंटरव्यू के बीच में ही उन्हें सलाह दे दी गई कि उन्हें फिल्मों में करियर ज्यादा सूट करेगा.
इतना ही नहीं इंटरव्यू पूरा होने तक वरुण ने कई फिल्मों के सीन भी एक्ट करके दिखाए. इस वजह से इंटरव्यू पैनल में बैठे एक व्यक्ति ने ही उन्हें अपने दिल की सुनने और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कहा.

  • 6/6

वैसे बता दें कि स्टूडेंट ऑफ ईयर में डेब्यू करने से पहले वरुण माई नेम इज खान में करण जौहर को बतौर डायरेक्टर असिस्ट भी कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों के लिए कई ऑडिशन भी दिए थे और ड्रग्स के मुद्दे पर एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement