आजतक ने प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने बाताया, “मैं
और मेरी टीम प्लानिंग में लग गई है, ये न्यू नार्मल है और हम इसके लिए बहुत
उत्साहित हैं. अब जैसे ही परमिशन मिलेगी हम तैयार है शूट के लिए.”
रश्मि शर्मा के चारों शोज के सेट रामदेव स्टूडियो में ही है और रश्मि शर्मा
ने सभी सेट्स को सैनीटाइज करवा दिया है और दोबारा अपने सेट पर पहुंचकर
रश्मि बेहद खुश है.
तैयारों की बात करते हुए रश्मि ने बताया, “ये सब हमारे लिए बहुत नया है , लेकिन सेट पर हर दिन सैनीटाइजेशन होगा और सभी मास्क और ग्लव्स पहनकर रखेंगे और सारी गाइडलाइन्स फॉलो होंगी. बजट की बात करें तो दिक्कत होगी लेकिन मैं उस बारे में नहीं बल्कि जल्द से जल्द शूट शुरू करने के बारे में सोच रही हूं. बस अब हम जल्द से जल्द हमारे दर्शकों को एंटरटेन करना शुरू करें.”
रश्मि शर्मा ने आगे बताया, “हमारे लिए ये इतना कठिन नहीं होगा क्योंकि हमारा सेट शहर से काफी दूर है और यहां रहने की व्यवस्था है और पास में कुछ होटल्स भी है अगर जरूरत हुई तो एक्टर्स को यहां रुकवा सकते हैं.”