Advertisement

मनोरंजन

मक्खी से लेकर छिपकली तक, जानवरों के रोल करने पर ट्रोल हुए ये TV स्टार

aajtak.in
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/9

छोटे पर्दे पर जानवरों का किरदार निभाना अब आम सा हो गया है. हर दूसरा कैरेक्टर आपको किसी ना किसी जानवर के किरदार में नजर आ जाएगा. सुपरनेचुरल शोज की भी बाढ़ सी आ गई है. टीआरपी पाने के लिए ये नया सक्सेस फंडा हो गया है. वही एक एक्टर को स्क्रिप्ट की डिमांड पर ऐसे रोल करने पड़ते हैं. हाल ही में मानसी श्रीवास्तव ने टीवी पर छिपकली का किरदार निभाया. इसपर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्टर जानवर का गेटअप लेने पर ट्रोल हुआ हो. इससे पहले भी कई एक्टर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

  • 2/9

मानसी श्रीवास्तव- छिपकली

सीरियल दिव्य दृष्टि में मानसी श्रीवास्तव छिपकली बन गई हैं. शो में उनके लावण्या के किरदार को छिपकली में बदल दिया गया है, जिससे वो शो के किरदार रक्षित को डसकर जान से मार सके. इस पर उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है.

  • 3/9

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम- मक्खी

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का मक्खी का किरदार शायद ही कोई भूल सकता है. ससुराल सिमर का सीरियल में जब दीपिका मक्खी बनीं तो उन्हें बहुत ट्रोल किया गया. उनका मजाक बनाया गया था. हालांकि, शो को टीआरपी शानदार मिली थी. उनका मक्खी का कैरेक्टर ऐतिहासिक हो गया था.

Advertisement
  • 4/9

हर्ष राजपूत- दावंश

हर्ष राजपूत फिलहाल टीवी शो नजर में दिख रहे हैं. शो में उनके कैरेक्टर का नाम अंश है, जो दावंश ह. (एक डायन और मानव की संतान). इस कैरेक्टर के लिए उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था. हालांकि, हर्ष को लगता है कि ये टीवी पर अब तक निभाए गए सभी कैरेक्टर्स में से बेस्ट है.

  • 5/9

मौनी रॉय- नागिन

मौनी रॉय ने टीवी शो नागिन में नागिन का किरदार निभाया गया. शो को जबरदस्त टीआरपी मिली. शो हमेशा टीआरपी में टॉप पर रहा. लेकिन मौनी रॉय के नागिन बनने पर लोग खुश नजर नहीं आए. खासतौर पर अर्बन ऑडियंश ने उनके इस लुक की खूब आलोचना की थी.
 

  • 6/9

अदा खान- नागिन

अदा खान शो नागिन में मौनी रॉय की पार्टनर थीं. शो में वो भी नागिन बनी थीं. उन्हें भी इस रोल के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
  • 7/9

करण कुंद्रा- टाइगर

म्यूजिकल लव स्टोरी शो ''ये कहां आ गए हम'' में करण कुंद्रा ने टाइगर का रोल निभाया. शो में उनके इस किरदार को बिल्कुल पसंद नहीं किया गया.

  • 8/9

प्रियल गौर- इच्छा प्यारी नागिन

टीवी एक्ट्रेस प्रियल गौर ने टीवी शो इच्छा प्यारी नागिन में नागिन का किरदार निभाया था. प्रियल ने अपने इस किरदार के साथ न्याय किया था, लेकिन शो का कॉन्सेप्ट लोगों को रास नहीं आया. लोगों ने उनके कैरेक्टर का खूब मजाक बनाया.

  • 9/9

रजत टोकस- नेवला

रजत टोकस ने सुपरनेचुरल शो नागिन में नेवले का किरदार अदा किया था. नेवला बनने पर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया था.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement