एक्टर तुषार कपूर ने साल 2016 में सरोगेसी की मदद से अपने बेटे लक्ष्य का दुनिया में स्वागत किया था. आज लक्ष्य बड़े हो गए हैं और तुषार अपने पिता होने के दिनों को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में तुषार, करीना कपूर के रेडियो शो What Women Want पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने सिंगल पिता बनने के बारे में बात की थी.
तुषार ने करीना से बातचीत के दौरान बताया कि आखिर उन्होंने किसी बच्चे को गोद लेने के बजाए सरोगेसी की मदद से लक्ष्य को पाने का फैसला क्यों लिया? जब करीना ने तुषार से पूछा कि उन्होंने एक बच्चा अडॉप्ट क्यों नहीं किया तो उन्होंने अपनी कहानी बताई.
तुषार ने कहा, 'मुझे अपना बच्चा चाहिए था. शायद मैं भविष्य में किसी बच्चे को गोद लूं. अगर लोग जो शादी कर लेते हैं और अपने बच्चे चाहते हैं तो फिर मैं एक सिंगल बाप बनने के लिए अपना बच्चा क्यों नहीं कर सकता?
उन्होंने आगे कहा, 'पता नहीं ये क्यों होता है कि अगर आप सिंगल हो और आप अपना चाहते हो, तो लोग बोलते हैं आप अडॉप्ट क्यूं नहीं कर लेते? अरे पूरी दुनिया खुद के बच्चे पैदा कर रही है, हम क्यों नहीं कर सकते.'
तुषार ने इस बारे में भी बताया कि उन्हें कब इस बात का एहसास हुआ कि वे पिता बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 35 साल का होने के बाद उन्हें लगा कि उन्हें अब बाप बनना चाहिए. उन्होंने सोचा कि शादी के लिए इन्तजार किया जा सकता है लेकिन बाप बनने के लिए नहीं.
तुषार बोले, 'मैं थोडा नर्वस हो रहा था क्योंकि मेरी एनर्जी हाई थी और मैं एक बच्चा पैदा कर सकता था. 15-20 साल बाद जब मैं 50 साल का हो जाऊंगा तो मैं अपने बच्चे के साथ नहीं खेल पाऊंगा. तो मुझे इस बारे में जल्दी सोचना होगा. मैं उत्साहित था लेकिन नर्वस भी हो रहा था. मुझे इस प्रोसेस को शुरू करने में एक से दो महीने का समय लगा था.'
बता दें कि तुषार की बहन एकता कपूर ने भी लम्बे समय तक प्रयास करने के बाद जनवरी 2019 में बेटे रवि का सरोगेसी की मदद से स्वागत किया था.