Advertisement

मनोरंजन

TRP: कुंडली भाग्य टॉप 1 से खिसका, इस शो ने ली जगह

स्वाति पांडे
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/9

टीवी सीरियलों के 23 हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है और इस हफ्ते बड़े फेर-बदल हुए हैं. लंबे समय से नम्बर 1 पर रहने वाला शो कुंडली भाग्य अब नीचे खिसक गया है. इस बार के टीआरपी चार्ट में नए सीरियलों की एंट्री भी हुई है. जानते हैं कैसा रहा यह हफ्ता और कौन से सीरियल ने मारी बाजी.

  • 2/9

महक को इस बार 10वां स्थान मिला है.

  • 3/9

9 नम्बर पर इस हफ्ते कुल्फी कुमार बाजेवाला है.

Advertisement
  • 4/9

6वें स्थान पर इश्क सुभान अल्लाह है.

  • 5/9

 कलर्स टीवी का डांस दीवाने इस हफ्ते 5वें नम्बर पर है.

  • 6/9

 कुंडली भाग्य इस बार 4 नम्बर पर चला गया है.

Advertisement
  • 7/9

जी अनमोल का कुमकुम भाग्य 3 नम्बर पर है.

  • 8/9

जी टीवी पर प्रसारित होने वाला कुमकुम भाग्य 2 नम्बर पर है.

  • 9/9

इस हफ्ते नम्बर 1 पर नागिन 3 है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement