Advertisement

मनोरंजन

कोरोना: शूटिंग रुकने से अधूरी छूटी कहानी, TRP में हिट 8 शोज को नुकसान

aajtak.in
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/9

कोरोना की वजह से सेलेब्स घर में कैद हैं, हर तरह की शूटिंग बंद है. दर्शकों के फेवरेट शोज के बैकअप एपिसोड्स खत्म होने की वजह से कईयों के रिपीट टेलीकास्ट दिखाए जा रहे हैं तो कई सीरियल्स को बंद कर दिया गया है. टीआरपी चार्ट में रहने वाले कई ऐसे शोज हैं, जिनकी व्यूअरशिप को इससे तगड़ा झटका लगा है. जो शो बंद हो गए हैं दर्शकों को उनकी कमी भी खल रहे हैं. जानते हैं टीआरपी में रहने वाले ऐसे शोज के बारे में जिनकी कहानी अधूरी रहने से लोग निराश हैं...

  • 2/9

कुंडली भाग्य


टीआरपी लिस्ट में ज्यादातर नंबर 1 पर काबिज रहने वाला शो कुंडली भाग्य नए एपिसोड्स ना होने की वजह से बंद हो गया है. अब कुंडली भाग्य की जगह राम कपूर-साक्षी तंवर का शो करले तू भी मोहब्बत टेलीकास्ट हो रहा है.

  • 3/9

कुमकुम भाग्य


जीटीवी के एक और सुपरहिट शो कुमकुम भाग्य को बंद कर दिया गया है. ये शो बार्क रेटिंग में टॉप 5 में शुमार रहता है. इसकी जगह पुराना शो करले तू भी मोहब्बत टेलीकास्ट हो रहा है.

Advertisement
  • 4/9

ये रिश्ता क्या कहलाता है


नायरा-कार्तिक का ये शो सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. कोरोना का इसकी शूटिंग पर भी असर हुआ है. ये शो टॉप-10 टीआरपी रेटिंग में शुमार रहता है.

  • 5/9


कसौटी जिंदगी की 2


कसौटी जिंदगी की 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. मिस्टर बजाज के आने के बाद से शो में दिलचस्प मोड़ आया था. लेकिन शूटिंग रुकने की वजह से लोगों को नए ट्विस्ट एंड टर्न्स जानने को नहीं मिल रहे हैं. जिससे फैंस निराश हैं.

  • 6/9

तारक मेहता का उल्टा चश्मा


सब टीवी का नंबप वन शो तारक मेहता सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. जेठालाल के इस शो के पुराने एपिसोड्स को री-टेलीकास्ट किया जा रहा है.

Advertisement
  • 7/9

कपिल शर्मा शो

सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा को बंद तो नहीं किया गया है. लेकिन इसके पुराने एपिसोड्स को टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. वैसे जबरदस्त कॉमेडी पंच से भरपूर ये शो कितनी बार भी दिखाया जाए, दर्शक बोर नहीं होते. लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें नए एपिसोड्स का इंतजार है. बता दें, कपिल का शो टॉप- 5 या 10 शोज की लिस्ट में ज्यादातर रहता है.

  • 8/9

नागिन 4


निया शर्मा का शो नागिन 4 टीआरपी चार्ज में अपना जादू बरकरार रखे हुए हैं. शो टॉप-5 में कायम रहता है. वीकेंड में आने वाला ये शो फिलहाल बंद नहीं हुआ, ना ही रिपीट एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. मगर बैकअप एपिसोड खत्म होने पर शो भी लॉकडाउन की चपेट में आ सकता है.

  • 9/9

इंडियाज बेस्ट डांसर


सोनी के डांस रियलिटी शो पर भी कोरोना लॉकडाउन का असर पड़ सकता है. ये शो जबसे टेलीकास्ट हुआ है टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 में शुमार रहता है. फिलहाल शो में ऑडिशन राउंड चल रहे हैं. बैकअप एपिसोड्स खत्म होने पर मलाइका अरोड़ा के इस शो पर भी असर पड़ सकता है.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement