फिटनेस फ्रीक और एक्टर टाइगर श्रॉफ को जुहू में स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने एक्टर को अपने कैमरों में कैद कर लिया. टाइगर श्रॉफ डबिंग सेशन के लिए जुहू स्थित रिकॉर्डिंग स्टूडियो गए थे.
तस्वीरों में टाइगर श्रॉफ की पीठ पर कपिंग मार्क्स ने फैंस को ध्यान खींचा है. ऐसा लगता है टाइगर ने हाल ही में कपिंग थेरेपी ली है.
तस्वीरों में उनकी पीठ पर कपिंग मार्क्स साथ नजर आते हैं. इस थेरेपी के कई सारे फायदे होते हैं. इसे हिजामा भी कहा जाता है. ये सालों पुराना चाइनीज इलाज है.
कपिंग थेरेपी को कई सेलेब्स ने करवाया है. ये थेरेपी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, किसी भी प्रकार के दर्द से राहत पाने, तनाव मिटाने, स्किन को खूबसूरत बनाने, एंटी एजिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है.
टाइगर इन फोटोज में स्पोर्टी लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वेस्ट के साथ व्हाइट ट्रैक पहना है. साथ में वेस्ट बैग और स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है.
सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की इन तस्वीरों में बैक पर निशान देखने के लिए फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने कपिंग थेरेपी ली है.
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म बागी 3 है. इसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया था. बागी 3 में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.
टाइगर श्रॉफ को बेहतरीन डांसर, एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है. बॉलीवुड में उन्होंने हीरोपंती से डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उनके लुक्स, फिजीक और एक्टिंग में काफी बदलाव देखन को मिला है.
टाइगर की फिल्म हीरोपंती का सेंकड पार्ट भी बनने वाला है. हीरोपंती 2 को अहमद खान डायरेक्टर करेंगे. इस मूवी में टाइगर का एक बार फिर से एक्शन अवतार दिखेगा.
PHOTOS: INSTAGRAM