भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन की हैदराबाद में ग्रैंड वेडिंग हुई. सानिया की बहन की शादी में दोनों के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
शादी की खूबसूरत तस्वीरें खुद अनम मिर्जा, असद और सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ सानिया की बहन की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
अनम की शादी की तस्वीरों में सानिया का पूरा परिवार दिखाई दिया, लेकिन कमी सिर्फ एक शख्स ही नजर आई. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सानिया मिर्जा के हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक हैं.
शादी की तस्वीरों के अलावा अनम और असदुद्दीन के निकाह की रस्मों की वीडियो से भी शोएब मलिक गायब दिखे.
शादी की तस्वीरों और वीडियो में शोएब मलिक को गायब देखकर फैन्स ये जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर शोएब मलिक तस्वीरों से गायब क्यों हैं?
लेकिन अब शोएब मलिक के उनकी साली अनम मिर्जा की शादी से गायब होने की वजह सामने आ गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 37 साल के पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक इन दिनों BPL (Bangladesh Premier League) खेलने में व्यस्त हैं.
12 दिसंबर को उन्होंने ढाका में राजशाही रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 36 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने ढाका प्लाटून को 9 विकेट से मात दी.
वहीं, अनम की बात करें तो दुल्हन के लिबास में वो किसी अपसरा से कम नहीं लग रही हैं. अनम ने अपनी शादी में पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पर्पल कलर का दुपट्टा कैरी किया.
अनम ने शादी की ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस पहना. साथ ही मांग टीका, नथनी और झूमर में अनम ब्राइडल लुक देखते ही बनता है. अनम शादी की हर तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.