Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड की ऐसी कॉपी कर रहा है ये चैनल...

aajtak.in
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/7

टीवी शोज में जहां सारे चैनल भूत-प्रेत की कहानी को कैश करने में लगे हुए हैं, वहीं इस चैनल ने बॉलीवुड की सदाबहार थीम को शो बनाने के लिए चुना है.
टीवी के फैन्स समझ गए होंगे कि बात हो रही है सोनी चैनल की और जो नहीं पकड़ पाए, उनके लिए हाजिर इसकी लिस्ट :

  • 2/7

1. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
एक लड़का मां का प्यार चुने या गर्लफ्रेंड को चुने, जिम्मेदारी और चाहत के बीच की दुविधा की रोमैंटिक स्टोरी है ये शो. ऐसी सिचुएशन हमने कई बार पर्दे पर देखी है लेकिन इसके लीड कपल की मासूमियत और फैमिली कमिटमेंट, इसे बढ़‍िया फैमिली शो बना रहा है.

  • 3/7

2. एक दूजे के वास्ते
बचपन की दोस्ती और फिर दोस्ती के प्यार तक परवान चढ़ने तक की कहानी है इस सीरियल की. इस रोमैंटिक शो के लीड कपल की केमिस्ट्री वाकई अच्छी है. फिर फैमिली के अटैचमेंट ने शो को और दिलचस्प बना दिया है.

Advertisement
  • 4/7

3. बड़े भैया की दुल्हन‍िया
बड़ी जॉइंट फैमिली लगी है घर के बड़े बेटे की शादी कराने में. लेकिन लड़की अच्छी चाहिए. लड़का गंभीर है और लड़की जो लीड रोल में है, शोख और चुलबुली है. कई हिंदी फिल्मों की मिली-जुली कहानी है जिससे शो को एक फ्रेश लुक मिला है.

  • 5/7

4. एक रिश्ता साझेदारी का
अरेंज्ड मैरिज में भी एक लव स्टोरी होती है. बिल्कुल सूरज बरजात्या की फिल्मों की तरह. सोनी पर चल रहा शो 'एक रिश्ता साझेदारी का' कुछ इसी थीम पर बेस्ड है और दिलचस्प ट्रीटमेंट दर्शकों को पसंद भी आ रहा है.

  • 6/7

5. बेहद
काजोल की 'गुप्त' याद है आपको! किस हद तक वह फ‍िल्म के हीरो को चाहती है. कुछ ऐसा ही जुनूनी प्यार सोनी चैनल पर शुरू हो रहा है. जेनिफर और कुशल टंडन के लीड रोल वाले इस शो का नाम है 'बेहद'.

Advertisement
  • 7/7

6. बंधे एक डोरी से
जल्द ही सोनी चैनल पर एक और लव स्टाेरी शुरू होने वाली है. इस शो की कहानी 'लम्हे' से प्रेरित लगती है जिसमें एक लड़की को खुद से बड़ी उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement