Advertisement

मनोरंजन

वैलेंटाइन डे: परफेक्ट बॉलीवुड लवर्स जिनकी ख्वाहिश हर लड़की करती है

aajtak.in
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • 1/11

वैलेंटाइन्स डे यानि दुनिया भर में लवबर्ड्स के लिए एक स्पेशल दिन. हर साल 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन को लेकर कई कपल्स काफी उत्साहित रहते हैं. बॉलीवुड में भी लव स्टोरीज के कॉन्सेप्ट्स को काफी भुनाया गया है और दशकों से लव स्टोरी बॉलीवुड की कई फिल्मों की थीम रहा है. वैंलेटाइन डे पर नजर डालते हैं कुछ ऐसे लवर्स के बारे में जो स्क्रीन पर कई लड़कियों के लिए आदर्श लवर्स माने जाते रहे हैं.

  • 2/11

नमस्ते लंदन

अक्षय कुमार इस फिल्म में पंजाबी मुंडे बने हैं वहीं कटरीना फिल्म में एक ब्रिटिश इंडियन किरदार में हैं. कटरीना फिल्म की शुरुआत में अक्षय को पसंद नहीं करती हैं, लेकिन अक्षय अपने रोमैंटिक अंदाज से क्लाइमैक्स में उनका दिल जीतने में कामयाब रहते हैं.

  • 3/11

मैंने प्यार किया

सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. भाग्यश्री इस फिल्म में एक गरीब मैकेनिक की बेटी है वहीं सलमान इस फिल्म में एक अमीर बिजनेसमैन के बेटे बने हैं. भाग्यश्री के लिए अपने प्यार को साबित करने के लिए वे ट्रक चलाकर भी गुजारा करते हैं और ऊंच-नीच के कॉन्सेप्ट से दूर भाग्यश्री को बेइंतहा मोहब्बत करते हैं.

Advertisement
  • 4/11

विवाह

सूरज बड़जात्या अपनी पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शाहिद कपूर और अमृता राव के साथ फिल्म विवाह बनाई थी. शाहिद ने इस फिल्म में एक आदर्श लवर का किरदार निभाया था जो अमृता का हर सुख-दुख में साथ देता है.

  • 5/11

रब ने बना दी जोड़ी

एक साधारण लुक्स वाले शख्स के किरदार के तौर पर जब शाहरुख की शादी गुडलुकिंग अनुष्का शर्मा से हो जाती है तो उनका कॉन्फिडेंस डगमगाने लगता है और अनुष्का की नजरों में अच्छा बनने के लिए वे काफी प्रयत्न करते हैं और एक अल्टर ईगो के तौर पर मस्तमौला डांस पार्टनर भी अनुष्का के लिए बनते हैं. शाहरुख के प्रयास दर्शाते हैं कि वे अनुष्का के लिए काफी लॉयल है.

  • 6/11

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे

यूरोप में एक ट्रिप पर मुलाकात होने के बाद काजोल और शाहरुख के रास्ते अलग-अलग हो जाते हैं लेकिन दोनों एक दूसरे को इस ट्रिप पर दिल दे बैठते हैं. शाहरुख इस फिल्म में अपने सबसे रोमैंटिक अवतार में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचते हैं और तमाम परेशानियों का सामना कर आखिरकार काजोल को पाने में कामयाब रहते हैं.

Advertisement
  • 7/11

क्या कहना

इस फिल्म में सैफ अली खान प्रीति को धोखा देते हैं और शादी से पहले ही प्रीति प्रेग्नेंट हो जाती है लेकिन प्रीति का बेस्टफ्रेंड चंद्रचूड़ सिंह हर मुश्किल में प्रीति का साथ देता है और प्रीति से शादी करने का फैसला भी करता है.

  • 8/11

जब वी मेट

जब वी मेट में करीना शाहिद को एक ऐसे समय पर मिलती है जब वे अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं. शाहिद को करीना की एनर्जी काफी अपील करती है और फिल्म में वे करीना को उनके बुरे टाइम में संभालते हैं. शाहिद अपने इमोशन्स के साथ ईमानदार हैं और एक बार जब उन्हें एहसास हो जाता है कि वे करीना से प्यार करते हैं उसके बाद वे करीना को हर तरीके से अपनाने को तैयार हो जाते हैं.

  • 9/11

हम दिल दे चुके सनम

इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन ऐश्वर्या की शादी अजय देवगन से हो जाती है. अजय ऐश्वर्या को काफी पसंद करते हैं और जब उन्हें अपनी पत्नी की परेशानी के बारे में पता चलता है तो वे सलमान से उन्हें मिलाने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन अपने पति का त्याग देखकर ऐश्वर्या आखिर में उनके साथ चली जाती है.

Advertisement
  • 10/11

तुम्हारी सुलू

विद्या बालन एक महत्वाकांक्षी हाउसवाइफ के तौर पर अपनी जिंदगी बिता रही होती हैं, लेकिन एक कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें एक रेडियो शो होस्ट करने का मौका मिलता है और वे रातोंरात एक शो होस्ट करने लगती हैं. खास बात ये है कि उनके पति मानव कौल अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव आने के बावजूद अपनी पत्नी को फुल सपोर्ट करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.

  • 11/11

पंगा

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म पंगा में कंगना ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो एक कबड्डी चैंपियन बनना चाहती हैं, पर शादी होने के बाद उनका ये सपना चकनाचूर होता दिखता है लेकिन पति के तौर पर जस्सी गिल के अनकंडीशनल सपोर्ट के चलते कंगना अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement