गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान की भूमिका निभाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी की कुछ समय पहले एमेजॉन प्राइम पर वेबसीरीज 'दि फैमिली मैन' रिलीज हुई थी. इस वेबसीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. गैंग्स ऑफ वासेपुर के पहले पार्ट में सरदार खान मुख्य कैरेक्टर था और ये फिल्म उसके ही इर्द गिर्द घूमती नजर आई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दि फैमिली मैन का दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज किया जाएगा.
सरदार खान की पत्नी नगमा खातून का किरदार निभाने वाली ऋचा चड्ढा ने अपने अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित किया था. फरहान अख्तर के बैनर तले बनी एमेजॉन प्राइम वेबसीरीज इनसाइड एज के दो सीजन में भी ऋचा नजर आ चुकी हैं. इस वेबसीरीज में ऋचा ने एक एक्ट्रेस का किरदार निभाया है जो आईपीएल सरीखी लीग में एक क्रिकेट टीम की मालकिन होती है.
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेबसीरीज पाताल लोक में यूं तो कई सितारे नजर आए हैं लेकिन इस सीरीज में हाथी राम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत जबरदस्त चर्चा हासिल करने में कामयाब रहे हैं. कई फिल्मी विशेषज्ञ इस वेबसीरीज को जयदीप के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी बता रहे हैं. जयदीप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी उर्फ सरदार खान के पिता शाहिद खान का रोल निभाया था. अपनी छोटी लेकिन पावरफुल परफॉर्मेंस के चलते जयदीप को गैंग्स ऑफ वासेपुर के अहम किरदारों में शुमार किया जाता है.
इस फिल्म में सरदार खान के दुश्मन का रोल निभाने वाले सुल्तान कुरैशी उर्फ पंकज त्रिपाठी तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब रहे हैं और कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई उनकी वेबसीरीज मिर्जापुर भी जबरदस्त लोकप्रिय साबित हुई है जिसमें उन्होंने बाहुबली का किरदार निभाया है. फैंस बेसब्री से इस सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान के बेटे फैजल खान का रोल निभाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ ही एक सफल वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में नजर आ चुके हैं. सेक्रेड गेम्स के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और इस सीरीज में नवाजुद्दीन ने महाराष्ट्र के गैंग्स्टर गणेश गायतोंडे की भूमिका निभाई थी.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल खान की पत्नी का रोल निभाने वाली हुमा कुरैशी नेटफ्लिक्स की पावरफुल वेबसीरीज लीला में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. इस विवादित वेबसीरीज को मशहूर फिल्ममेकर दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान के बड़े बेटे दानिश खान का रोल निभाने वाले एक्टर विनीत कुमार सिंह की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर सीरीज बेताल रिलीज हुई है. शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी इस हॉरर सीरीज को हालांकि दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं.
पीयूष मिश्रा ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में शाहिद खान के दोस्त नासिर का किरदार निभाया था. पीयूष ने ही इस फिल्म में कई जगहों पर वॉइसओवर दिया था. हाल ही में उनकी वेबसीरीज Illegal रिलीज हुई है. इस वेबसीरीज में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया है और इस वेबसीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.