ऐषा देओल अपने पति भरत के साथ ग्रीस में BABYMOON मना रही हैं. ऐषा ने इंस्टाग्राम पर ये नई तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में ऐषा अपने पति के साथ व्हाइट ड्रेस पहने बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को रविवार को ऐषा ने इंस्टा पर अपलोड की. वो किचन में कढ़ी पका रही हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की अदाकारा और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ऐषा देओल और उनके पति भरत तख्तानी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
ऐषा देओल के बेबी बंप वाले फाेटोज इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी बंप के साथ समर लुक की एक फोटो शेयर की है.
इस वाइट ड्रेस में एक टॉय प्रैम के साथ ऐषा देओल नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रहे हैं.
बता दें कि ऐषा और भरत एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं. दोनों साथ में स्कूल में पढ़ते थे. लेकिन करियर की वजह से दोनों काफी समय तक एक दूसरे से दूर रहे.
"टेल मी ओ खुदा" की शूटिंग के दौरान फिर ऐषा की मुलाकात भरत से हुई और दोनों की प्यार की गाड़ी फिर से चल पड़ी. 29 जून 2012 को ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया.
बता दें कि आपको कि ऐषा देओल की डिलीवरी डेट नवंबर या दिसंबर कही जा रही है.
ऐषा देओल का ये पहला बेबी होगा और ऐषा इसे लेकर एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
ऐषा देओल का फिल्मी करियर भले ही ना चल पाया हो लेकिन उनकी शादी काफी अच्छी चल रही है- ये हम उनकी फोटो से अंदाजा लगा सकते हैं.
वहीं, हेमा मालिनी दूसरी बार नानी बनेंगी. उनकी छोटी बेटी आहना का बेबी 2015 में हुआ था. Pics: Instagram