एक्ट्रेस तनुश्री दत्त महाशिवरात्रि के मौके पर इंडिया आईं. उन्होंने राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुए एक इवेंट में डांस परफॉर्मेंस की.
इस डांस परफॉर्मेंस के वीडियो और फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए. वीडियोज में वे भगवान शिव के गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं.
इसी के साथ उन्होंने जैकलिन फर्नांडिस के सॉन्ग चिट्टियां कलाइयां पर भी परफॉर्म किया.
इसके अलावा एक पोस्ट में तनुश्री ने इतने साल तक स्टेज से
दूर रहने के वजह भी बताई. दरअसल, तनुश्री के पैर में चोट लग गई थी जिसकी
वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया था. इसी कारण से वो स्टेज से दूर थीं.
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाई थी. तनुश्री ने नाना आरोप लगाए थे. जिसके बाद वो खबरों में आ गई थीं.
तनुश्री ने कहा था कि 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नान ने उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की थी.
तनुश्री ने कहा था, नाना जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने मेरे साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. सवालों के घेरे में आने के बाद नाना को फिल्म हाउसफुल 4 से पीछे हटना पड़ा. पिछले दिनों नाना पाटेकर को सबूतों के अभाव में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.