Advertisement

मनोरंजन

नवाब तैमूर को 11 महीने की उम्र में मिली सवा करोड़ की कार

aajtak.in
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • 1/6

पटौदी नवाब सैफ अली खान के बेटे तैमूर को चिल्ड्रन्स डे पर एक खास तोहफा मिला है. इस तोहफे की वज‍ह से तैमूर चर्चाओं में आ गए हैं. इसकी वजह है इस तोहफे की कीमत. दरअसल तैमूर के पिता सैफ अली खान ने एक कार खरीदी और कहा कि ये बालदिवस पर तैमूर को गिफ्ट है. कार की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. आइए देखें तैमूर की पहली कार की शानदार तस्वीरें.

  • 2/6

दरअसल, मंगलवार को सैफ अली खान ने एसआरटी की कार जीप को खारीदा है. जब सैफ इस कार की खरीदारी कर रहे थे तभी वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह चिल्ड्रन डे पर तैमूर को क्या तोहफा दे रहे हैं? सैफ ने कहा, उनके लिए तैमूर की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है, इसलिए वह ये कार तैमूर को गिफ्ट करने जा रहे हैं.

  • 3/6

सैफ बोले, इस कार की बैक सीट पर बेबी सीट भी मौजूद है जो की सुरक्षा के लिहाज से बहुत बेहतरीन चीज है.

Advertisement
  • 4/6

सैफ ने कहा कि चिल्ड्रर्न्स डे पर तैमूर के लिए ये शानदार तोहफा होगा और इस कार में वह पहली राइड भी तैमूर के साथ ही लेने वाले हैं. सैफ बोले, तैमूर को इस कार का चैरी रेड कलर भी बेहद पसंद आएगा और वह ये कार तैमूर के लिए ही रखेंगे.

  • 5/6

बता दें इस कार की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. सैफ इस कार में तैमूर संग फर्स्ट राइड लेने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं.

  • 6/6

11 महीने के तैमूर को जल्द ही हम उनके पिता सैफ संग जीप की सवारी करते देखेंगे.

PHOTOS: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement