कॉल डिटेल्स पर ध्यान दें तो पता चलता है कि जब सुशांत 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच गाड़ी से अपनी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ गए थे तब रिया ने उन्हें 5 दिनों में लगभग 25 कॉल्स किए थे.
परिवार के करीबी सूत्र के मुताबिक, सुशांत ने नवम्बर में अपनी बहन को मदद मांगने के लिए कॉल किया था और चंडीगढ़ जाने के लिए तीन बहनों के साथ टिकट भी बुक कर लिया था. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने उन्हें दबाव बनाकर रुकने के लिए कहा.
फिर दिसम्बर में सुशांत ने नए नंबर से कॉल कर मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि वो मुंबई से सबकुछ खत्म करके हिमाचल में कहीं सेटल हो जाएंगे.
इसके बाद वो खुद गाड़ी चलाकर चंडीगढ़ निकल गए. उन्होंने खुद ड्राइव इसलिए किया क्योंकि गलत दवाईयां लेने की वजह से उन्हें क्लौस्ट्रोफोबिया की शिकायत हो रही थी. सुशांत खुद ड्राइव करके चंडीगढ़ पहुंचे और वहां 2 दिन रुके.
बता दें कि सुशांत मामले में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. वहीं खार (पूर्व) में स्थित एक फ्लैट ईडी की निगरानी में है. ऐसा माना जा रहा है कि ये घर रिया के नाम है.
रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए बुलाया गया है. उनके भाई शोविक जो सुशांत के साथ दो फर्मों में डायरेक्टर थे, को बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह बुलाया जा सकता है. रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह को बयान के लिए बुलाया गया है. इसके पहले ईडी ने सुशांत के सीए को बुलाकर 11 घंटे पूछताछ की थी.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. सुशांत के पिता ने कुछ समय पहले बिहार पुलिस में रिया खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत के पैसे को हड़पने की कोशिश करना, उसके अकाउंट से करोड़ों का हेर-फेर करना, सुशांत पर जादू-टोना करने और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने जैसे बड़े आरोप लगाए हैं .