इस स्टेटमेंट से पता लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत के कोटक महिंद्रा के बैंक खाते से 14 जुलाई 2019 से लेकर 15 अगस्त 2019 तक लगातार किसी पंडित को पूजा और पूजा सामग्री के नाम पर पैसे ट्रांसफर किए जाते रहे. ये पैसे लाखों में है जिसे हजारों मे कई बार निकाला गया है.
सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि पैसे जरूर पूजा-पाठ के नाम पर किसी पंडित के खाते में ट्रांसफर किए जाते रहे, लेकिन कोई भी पूजा नहीं की गई.
सुशांत के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों को ऑपरेट कर रही थी और उसी ने ये पैसा पूजा और पंडित के नाम पर किसी अकाउंट में लगातार ट्रांसफर किया है.
सूत्र का कहना ये भी है कि बिहार और मुंबई पुलिस को इस पूरे मामले में इस पूजा के नाम पर किये गये फंड ट्रांसफर की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को पूरे मामले में जादू-टोने की भी आशंका है.
बता दें कि सुशांत के परिवार ने रिया पर 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया है. ED ने सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप सिंह से रिया चक्रवर्ती के मनी लॉन्ड्रिंग करने के बारे में पूछताछ भी की है.
सूत्र ने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में रिया और उनके परिवारवालों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
बात करें सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच के बारे में तो बिहार पुलिस इसकी तहकीकात करने में लगी हुई है. हालांकि मुंबई और बिहार पुलिस इस समय आमने सामने आ गई है क्योंकि मुम्बई पुलिस बिहार के अफसरों की मदद नहीं कर रही है.
इस बारे में बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है. यहां तक की अधिकारी और अफसर उनसे मिल भी नहीं रहे हैं. सुशांत के केस से जुड़े कोई दस्तावेज उन्हें अभी तक नहीं दिए गए हैं.