54 साल की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया. वह दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई थीं. एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक है.
पिछले दिनों श्रीदेवी अपनी लिप सर्जरी को लेकर भी चर्चा में थीं. पिछले दिनों एक इवेंट में पति बोनी कपूर के साथ नजर आईं एक्ट्रेस श्रीदेवी के लिप काफी अजीब नजर आ रहे थे.
सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था. फैंस ने यह भी कहा था कि उन्होंने लिप जॉब कराई है तो उसका असर बिलकुल खराब हुआ है.
श्रीदेवी डायरेक्टर अनुराग बासु द्वारा करवाई गई सरस्वती पूजा के लिए पहुंचीं थीं. इसी दौरान कैमरे की नजरें उनके लिप्स के बिगड़े शेप पर जा पहुंची. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है.
जब श्रीदेवी से इस सर्जरी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मैंने ऐसी कोई सर्जरी नहीं करवाई है. श्रीदेवी का कहना है कि मैं एक हेल्दी लाइफ जीती हूं, मैं पावर योगा करती हूं और इसी के साथ एक बेलैंस्ड डाइट भी लेती हूं. श्रीदेवी भले ही कुछ भी कहें लेकिन उनका चेहरा कुछ और ही कहानी बता रहा था.
बता दें, श्रीदेवी परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में 'मॉम' फिल्म में अहम रोल निभाया था.
इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी ने दर्जनों सुपरहिट फ़िल्में की हैं.
श्रीदेवी की मौत से पूरा देश दुखी है. कमल हासन, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर ने इसे सदमा बताया है.