भारतीय सिनेमा ने शनिवार रात बॉलीवुड का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए खो दिया. अपनी खूबसूरती और शानदार अदाकारी से सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का 50 साल लंबा करियर रहा है. उन्होंने महज चार साल की उम्र में कैमरे के सामने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था. श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था. श्रीदेवी ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. इनमें हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्में शामिल हैं. एक नजर डालते हैं श्रीदेवी की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों पर, जिनमें निभाए गए एक्ट्रेस के रोल के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
फिल्म 'सदमा' में श्रीदेवी की गजब की अदाकारी हमेशा याद की जाएगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी लेकिन श्रीदेवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. सदमा में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. कमल हासन और श्रीदेवी की अनूठी प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों छुआ था. ये तमिल फिल्म मूंदरम पिराई का हिंदी रिमेक थी.
अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी की फिल्म 'लाडला' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. इसमें श्रीदेवी ने एक अड़ियल, जिद्दी बॉस का रोल प्ले किया था. उनके दमदार रोल को काफी पंसद किया गया था.
फिल्म 'चांदनी' श्रीदेवी के फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है. ऋषि कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे.
1986 की फिल्म 'नगीना' में श्रीदेवी ने नागिन का रोल निभाया था. इसमें अमरीश पुरी और ऋषि कपूर जैसे बड़े स्टार्स थे. फिल्म में श्रीदेवी के शानदार नागिन डांस को आज तक कोई एक्ट्रेस टक्कर नहीं दे पाई है. श्रीदेवी के अभिनय की सभी ने तारीफ की थी. नागिन को फिल्मी पर्दे पर हिट
बनाने की शुरूआत श्रीदेवी ने ही की थी. श्रीदेवी का करियर बनाने में इस फिल्म का अहम योगदान रहा था.
अनिल कपूर के साथ आई श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. श्रीदेवी पर फिल्माया गया सॉन्ग 'हवा-हवाई' और 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' पॉपुलर हुआ. अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी की तीखी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
1997 में आई फिल्म 'जुदाई' में
श्रीदेवी ने एक लालची बीवी का रोल किया था. फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे. इसमें श्रीदेवी का हाई
वोल्टेज ड्रामा और कॉमेडी ने फैंस का दिल जीता.
1989 में आई फिल्म 'चालबाज' में श्रीदेवी दोहरी भूमिका में नजर आई थीं जो कि 80 के दशक की आइकॉनिक मूवीज में से एक है. श्रीदेवी को फिल्म चालबाज के लिए पहले फिल्म फेयर सर्वश्रेठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
1991 में श्रीदेवी यशराज की फिल्म 'लम्हे' में दिखाई दी थीं. फिल्म लम्हे के लिए श्रीदेवी को उनका दूसरा फिल्म फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म 1983 में आई फिल्म
हिम्मतवाला से मिली. यह उस साल की ब्लॉकस्बस्टर फिल्म थी. इस फिल्म से श्रीदेवी को बॉलीवुड के बेस्ट डांसिग एक्ट्रेस का टैग मिला. श्रीदेवी और जितेंद्र की जोड़ी सक्सेस की गारंटी मानी जाने लगी.
श्रीदेवी ने 2012 में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में कमबैक किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. श्रीदेवी एक मिडिल क्लास महिला के किरदार में दर्शकों को जोड़ने में कामयाब रही थीं.
2017 में श्रीदेवी फिल्म 'मॉम' से सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा नजर आईं. फिल्म का कंटेंट इंग्लिश विंग्लिश से बिल्कुल अलग था. इसमें उन्होंने एक सशक्त मां का रोल अदा किया था जो अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ती हैं. मूवी में श्रीदेवी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.