सोशल मीडिया पर हैप्पी क्लब और wolf पैक के फैंस आपस में भिड़ रहे हैं. श्रीसंत फैनक्लब अकाउंट्स पर उनके मास्टरस्ट्रोक की जमकर तारीफ हो रही है.
फैंस श्रीसंत को बिग बॉस का असली मास्टरमाइंड बता रहे हैं. वहीं रोमिल के फैंस श्रीसंत की आलोचना करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस मीम्स में आर्मी ऑफिसर दूसरे जवान से पूछता है कि ''और जनाब क्या चल रहा है? दूसरी तरफ से जवाब मिलता है- इंडिया में तो चारों तरफ श्रीसंत श्रीसंत चल रहा है.'' यकीनन ही बिग बॉस के 1 घंटे के एपिसोड में ज्यादातर समय श्रीसंत ही नजर आते हैं. उनकी हर एक्टिविटी दिखाने लायक होती है.
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान ये डायलॉग 'धोखा स्वभाव है मेरा' का श्रीसंत के लिए इस्तेमाल हो रहा है. दरअसल, श्रीसंत पर कई बार फ्लिप होने के आरोप लगे हैं. इसे वे कबूलते भी हैं. वे कब किसके दोस्त और दुश्मन बन जाए, बस वे ही जानते हैं.
श्रीसंत को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. घर से बाहर क्रिकेटर के सपोर्ट के लिए इंस्टा, ट्विटर पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है.
श्रीसंत और रोमिल चौधरी के बीच बिल्कुल नहीं पटती. दोनों की लीडरशिप में दो ग्रुप बनाए गए हैं. हैप्पी क्लब और WOLF पैक. हैप्पी क्लब के मेंबर्स हैं- रोमिल, सुरभि, दीपक, सोमी, रोहित सुचांती. वहीं WOLF पैक में श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, सृष्टि, शिवाशीष, जसलीन हैं.
बिग बॉस सीजन 12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं श्रीसंत. पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान ने कहा था कि ''आप श्रीसंत से प्यार कर सकते हैं, नफरत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते.''