Advertisement

मनोरंजन

सूरज बड़जात्या के बेटे का रिसेप्शन, सलमान-माधुरी समेत पहुंचे ये सितारे

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/15

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश बड़जात्या की हाल ही में शादी हुई. ग्रैंड वेडिंग के बाद शुक्रवार को हुए रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. शादी में सलमान खान, माधुरी दीक्ष‍ित, सोहेल खान, अभिषेक बच्चन, रेखा समेत कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं.

  • 2/15

सलमान खान ने 1989 में सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया था. इस फिल्म ने ही सलमान को पहचान दिलाई थी. दोनों ने हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया है.

  • 3/15

पार्टी में माधुरी दीक्ष‍ित अपने पति श्रीराम नेने संग पहुंचीं. गोल्डन-मरून कलर कॉम्ब‍िनेशन की साड़ी में माधुरी रॉयल लग रही थीं.

Advertisement
  • 4/15

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने पेस्टल ग्रीन लहंगे के साथ लाइट पिंक कलर का दुपट्टा मैच किया था.

  • 5/15

एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान रिसेप्शन में पत्नी संग पहुंचे. पैपराजी को पोज देते हुए सोहेल अपनी पत्नी सीमा सचदेव के साथ.

  • 6/15

सलमान की बहन अर्पिता खान और दामाद आयुष शर्मा भी पार्टी में पहुंचे. बता दें अर्पिता अभी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement
  • 7/15

अभ‍िषेक बच्चन ने भी देवांश बड़जात्या के रिसेप्शन में श‍िरकत की. ब्लैक आउटफिट में अभ‍िषेक शानदार लग रहे थे.

  • 8/15

रेखा भी पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी और एक्सेसरीज कैरी की थीं.

  • 9/15

अनिल कपूर-सतीश कौश‍िक साथ में पैपराजी को पोज देते हुए. दोनों ही एक्टर्स सूरज बड़जात्या के काफी क्लोज हैं.

Advertisement
  • 10/15

इस पार्टी में मोहनीश बहल भी पत्नी और बेट‍ियों संग नजर आए. पार्टी में उनकी बेटी प्रनूतन एथ‍न‍िक लुक में ग्लैमरस लगीं.

  • 11/15

स्वरा भास्कर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड-गोल्डन लहंगा कैरी किया था.

  • 12/15

हेमा मालिनी भी सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश की रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने पहुंचीं.

  • 13/15

रवीना टंडन भी पति अनिल थडानी संग नजर आईं. रवीना ब्लैक-ग्रीन कलर के इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में खूबसूरत दिखीं.

  • 14/15

पार्टी में शाहिद कपूर भी पहुंचे. सूरज बड़जात्या के साथ शाहिद ने विवाह में काम किया है. इस फिल्म को और इसमें शाहिद के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया.

  • 15/15

कार्तिक आर्यन ने भी पार्टी में श‍िरकत की. वे फॉर्मल कोट-पैंट में नजर आए.

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement