Advertisement

मनोरंजन

वाइट और गोल्डन लहंगे में सोनम हुईं संगीत के लिए तैयार,देखें लुक

स्वाति पांडे
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • 1/10

सोमवार को सोनम कपूर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी है. इस फंक्शन के लिए सोनम तैयार हो गई हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी का लहंगा पहना है. लहंगा गोल्डन और वॉइट कलर का है. सोनम ने इसके साथ नेकलेस, झुमके, मांगटीका और कड़ा पहना है.

  • 2/10

आनंद भी संगीत के लिए गोल्डन कुर्ते में तैयार हुए हैं.

  • 3/10

आपको बता दें कि रविवार को ही सोनम को मेहंदी लग गई थी. यह कार्यक्रम उनके घर पर ही रखा गया था, लेकिन सोमवार को मेहंदी सेलिब्रेट करने के लिए फंक्शन मुंबई के सनटेक BKC में रखा गया है. रविवार की मेहंदी सेरेमनी में सोनम ने पीच कलर का लहंगा पहना था. उनके होने वाले पति आनंद आहूजा भी पीच कलर के बंदगला करोट में नजर आए थे.

Advertisement
  • 4/10

मेहंदी में सोनम के परिवार के साथ बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स शामिल हुए थे.

  • 5/10

सोनम कपूर व्हाइट गोल्डन लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके इस लुक ने उन्हें ब्राइडल अवतार में देखने के लिए और उत्सुकता बढ़ा दी है.

  • 6/10

बॉलीवुड से करण जौहर, रानी मुखर्जी, सिद्धांत कपूर, किरण खेर आए थे.

Advertisement
  • 7/10

अंशुला कपूर भी इस संगीत थीम के रंग में रंगी नजर आईं.

  • 8/10

संगीत सेरेमनी से पहले महमानों का स्वागत करती दिखा कपूर खानदान.

  • 9/10

सोनम कपूर संग जल्द वीरे दी वेडिंग में नजर आने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस लुक में सोनम के संगीत में पहुंची.

Advertisement
  • 10/10

सोनम की ये तस्वीर किसी ड्रीम वेडिंग से कम नजर नहीं आ रही है. सोनम ने संगीत के लिए हेड टू टो टेडिशनल अवतार को अपनाया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement